Delhi Violence :  दिल्ली हिंसा पर राजनीतिक दलों के बाद बॉलीवुड और टीवी कलाकार भी सामने आये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है. टकराव, पथराव और हिंसा की तस्वीरें सामने आने के बाद कलाकारों ने उग्रता से बचने की नसीहत दी है.


दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थकों के बीच कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. प्रदर्शनकारी और समर्थक दोनों गुट आमने-सामने आ गए. एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी, पत्थरबाजी और आगजनी में कई लोगों की जान चली गई. टकराव, पथराव और हिंसा की तस्वीरें सामने आने के बाद सिंगर सोना मोहापात्रा ने घटना को ह्रदयविदारक बताया. उन्होंने लिखा कि ये वही भारत नहीं है जिसमें हमलोग रहना चाहते हैं.





फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "कोई भी प्रदर्शनकारी दंगा नहीं चाहता. और कोई दंगाई प्रदर्शन नहीं चाहता".c




सिंगर रेखा भारद्वाज ने ट्वीट किया, "मेरे अंदर द्वंद और भ्रम बरकरार है. मैं बराबर शांति के लिए प्रयासरत हूं. ऐसे हालात में मुझे दैवीय हस्तक्षेप और चमत्कार की उम्मीद है."




फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने 2002 दंगों को याद करते हुए तंज किया, "मेरे दोस्त विकास की खातिर 2002 को भूल जाना चाहते हैं ?"





वहीं स्टैंड अप कमेडियन वीर दास ने भी दिल्ली हिंसा पर खुलकर ट्वीटर पर अपनी भावना शेयर की.






इससे पहले बॉलीवुड कलाकार एजाज खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से शायराना अंदाज में कहा था कि भारत के नेताओं के बच्चे विदेशों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. दूसरों के बच्चों के हाथों में पत्थर, हथियार थमा इंसानियत का कत्ल करवाकर लाशों पर राजनीति कर रहे हैं. ध्यान रहे नेता जी से रोजगार नहीं हथियार मिल रहा है. लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में?




Balakot Airstrike: जब भारतीय वायुवीरों ने उड़ाए पाक में मौजूद आतंकी कैंप, पढ़ें पूरी कहानी


Delhi Violence: सोनिया गांधी ने गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा, हिंसा को लेकर उठाए ये पांच बड़े सवाल