VIDEO: ‘दीपवीर’ की वेडिंग पार्टी में अचानक धोनी को छोड़ चली गईं साक्षी, ‘कैप्टन कूल’ भी रह गए हैरान
दीपिका-रणवीर ने इटली में 14 और 15 नवंबर को शादी रचाई थी. दोनों की शादी सिंधी और कोंकणी रीति रिवाज के साथ हुई. बाद में 21 नवंबर को बेंगलुरु और फिर 28 नवंबर को मुंबई में खास रिसेप्शन का आयोजन किया गया था.
मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी के बाद बीती रात पहली दफा बॉलीवुड के सितारों के लिए एक खास पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में सिर्फ सिनेमाई सितारे ही नहीं, बल्कि खेल जगत से जुड़े बड़े नाम भी नज़र आए. पार्टी में एम एस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे थे. लेकिन धोनी और उनकी पत्नी के बीच पैपराज़ी के सामने पोज़ देते वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
दरअसल पार्टी में पहुंचते ही जब धोनी पत्नी के साथ पोज़ देने पैपराज़ी के सामने आए तो सभी वहां धोनी का नाम लेकर चिल्लाने लगे. इसी बीच अचानक साक्षी, धोनी को छोड़कर वहां से चली गईं. इस दौरान वहां पर धोनी के साथ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या थे. साक्षी के जाने के बाद धोनी और हार्दिक ने मुस्कुराते हुए पोज़ दिया और कुछ देर तक तस्वीरें खिंचवाते रहे.
वहां, मौजूद पैपराज़ी ने थोड़ी देर बाद फिर साक्षी को तस्वीर के लिए बुलाने की कोशिश की, लेकिन वो वापस नहीं आईं और धोनी के साथ अंदर चलती बनीं. अब धोनी और साक्षी का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि दीपिका रणवीर की इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर अपने बेटे और पत्नी के साथ पहुंचे. उनके अलावा दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव भी इस जलसे की शोभा बढ़ाते हुए नज़र आए. दरअसल रणवीर सिंह जल्द 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म की वजह से रणवीर कई बार कपिल देव के साथ नज़र आ चुके हैं.
दीपिका-रणवीर ने इटली में 14 और 15 नवंबर को शादी रचाई थी. दोनों की शादी सिंधी और कोंकणी रीति रिवाज के साथ हुई. बाद में 21 नवंबर को बेंगलुरु और फिर 28 नवंबर को मुंबई में खास रिसेप्शन का आयोजन किया गया था.