बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी पोस्ट को लाखों की संख्या में लाइक किया जाता है, सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी तादाद में फैन फॉलोविंग है. प्रियंका खुद में करीब 642 लोगों को फॉलो करती हैं. इनमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स, सिंगर और बड़ी सेलिब्रिटीज़ हैं जो दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि वो बॉलीवुड की इन तीन बड़ी हस्तियों को फॉलो नहीं करती, बड़ी बात ये है कि वो इन स्टार्स के साथ फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं.


प्रियंका चोपड़ा अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सलमान खान, दीपिका पादुकोण जैसी कई बड़ी हस्तियों को फॉलो करती हैं लेकिन उनकी इस लिस्ट में शाहरुख खान, अजय देवगन और संजय दत्त जैसे स्टार्स का नाम नहीं है. प्रियंका ने शाहरुख खान के साथ फिल्म डॉन, अजय देवगन के साथ ब्लैकमेल और संजय दत्त के साथ फिल्म अग्निपथ में दिख चुकी है. अब प्रियंका ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब तो वो ही दे सकती हैं.



बहरहाल काम को लेकर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में देखा गया था, ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी जिससे क्रिटीक्स ने काफी सराहा था. इसके अलावा प्रियंका जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है. ये फिल्म भी 'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा' की तरह एक रोड ट्रिप पर आधारित है.


ये भी पढ़ें-


Afghanistan Crisis: कंधार में फंसे नुपुर अलंकार के जीजा, बताया कैसे हैं अफ्गानिस्तान के हालात- यहां सकड़ो पर तालिबानी...


अफगानिस्तान में जन्मी अर्शी खान को हुई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की चिंता कहा, 'मैं बहुत दुखी हूं खाना भी नहीं खा पा रही हूं'