मुंबई: डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह और उनके फिल्म निर्माता पति मधु मंटेना ने ट्रायल आधार पर अलग होने का फैसला कर लिया है. दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियम रिचर्ड्स की बेटी ने साल 2015 में मंटेना से शादी की थी.
29 साल की डिजाइनर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की. मसाबा ने कहा, "हम दोनों ने यह फैसला दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों से सलाह मशविरा करने के बाद सहमति से लिया है."
उन्होंने कहा, "हमने ये फैसला प्रोफेशनल्स और अपने परिजनों से बातचीत करने के बाद लिया है. फिलहाल हम जो कह सकते हैं वह यह है कि जो भी हम निजी या अलग तौर पर अपनी जिंदगी में चाहते हैं, उसका अनावश्यक रूप से हमारी शादी और आपसी प्यार पर असर पड़ रहा है. इसलिए अब हम कुछ समय के लिए अपनी शादी से अलग रहेंगे और खुद जानेंगे कि हम जिंदगी से क्या चाहते हैं."
डिजाइनर ने लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "हम यह भी कहना चाहते हैं कि यह हमारे लिए थोड़ा मुश्किल समय है तो ऐसे में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. हम अभी भी अपने निजी रास्तों और सपनों को सुलझाने की उम्मीद करते हैं और इसलिए निजता अब भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है."