मुंबई: बॉलीवुड जगत में नामी डिजाइनर स्वपनिल शिंदे ने अपनी पहचान को लेकर दुनिया के सामने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, स्वपनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए खुद को ट्रांसवुमन बताया है.


स्वपनिल ने इस पोस्ट में कहा कि, "मैं जब भी अपने बचपन को याद करता हूं मुझे तकलीफ होती है. मैं अपने बचपन में ज्यादातर अकेला रहा हूं. खुद को लेकर उलझनों में रहा हूं. मेरे बाकि लड़को से थोड़ा अलग होने के कारण मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. स्कूल, कॉलेज में मेरे साथ गलत व्यवहार किया जाता था. मैंने उस दौरान घुटन महसूस की है."


उन्होंने आगे कहा, "मैं 20 साल का था जब मैंने अपनी हकीकत को अपनाया और इसी के साथ आगे बढ़ने की हिम्मत जुटाई." उन्होंने लिखा कि, "मुझे 6 साल पहले समझ आया कि मैं लड़को की तरफ आकर्शित हूं. इस बात को स्वीकारने के बाद मुझे जिंदगी में सुकून मिला. आज मैं इस बात को और स्वाकारता हूं कि मैं गे नहीं बल्कि एक ट्रांसवुमन हैं.





स्वपनिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की हैं जिसमें वो लड़की के रूप में दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शरीर के तौर से भले ही मैं एक लड़का हूं लेकिन अंदर से एक महिला हूं." इसी के साथ उन्होंने अपना नाम बदलकर सैशा शिंदे कर दिया है.


सैशा के इस खुलासे के बाद तमाम बॉलीवुड सितारों ने उनका सपॉर्ट किया. श्रुती हसन से लेकर सनी लियोनी ने उनके स्पॉर्ट में पोस्ट भी लिखा. आपको बता दें, सैशा दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, कियारा अडवानी के साथ काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें.


KBC 12: शो में पहली बार म्यूट हुए एक्सपर्ट, बिग बी यूं संभाला मामला


कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दायर करने में पुलिस नाकाम, भड़काऊ संदेश के खिलाफ थी शिकायत