Manoj Bajpayee Intimate Scene: मनोज बाजपेयी ने बाथरूम में दिया इंटीमेट सीन, गाड़ी में किया लिपलॉक, क्यों चर्चा में आई नई फिल्म डिस्पैच?
Manoj Bajpayee Intimate Scene: मनोज बाजपेयी की फिल्म डिस्पैच चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं.
Manoj Bajpayee Intimate Scene: एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों फिल्म डिस्पैच को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 13 दिसंबर को जी 5 पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में मनोज के अलावा शहाना गोस्वामी, रितुपर्णा सेन जैसी एक्ट्रेसेस हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिए हैं. बाथरूम में इंटीमेट सीन से लेकर गाड़ी में लिपलॉक तक, फिल्म में मनोज बाजपेयी ने कई बार इंटीमेट सीन दिए हैं.
फिल्म में शहाना ने मनोज की पत्नी का रोल निभाया है. फिल्म में मनोज और उनके बीच इंटीमेसी देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इंटीमेट सीन को लेकर क्या बोले मनोज बाजपेयी?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मनोज ने इंटीमेट सीन को लेकर कहा, 'मेरी डायरेक्टर के साथ काफी बातचीत हुई. उन्होंने मुझे ये करने के लिए मना ही लिया. और कहीं न कहीं ये सीन शो के लिए जरुरी हैं. ये सीन बहुत इंटेंस हैं. फिल्म में इन सीन की जरुरत थी. मैं पूरी तरह से इसके लिए तैयार हो गया था लेकिन एक चीज जो रोक रही थी कि आज भी गांव का लड़का मेरे अंदर है. जो शर्मिला है, रिजर्व है.'
इंटीमेट सीन पर मनोज की पत्नी का ऐसा था रिएक्शन
वाइफ के रिएक्शन पर मनोज ने कहा, 'मेरी पत्नी इन सब में काफी कूल हैं. बस एक ही बात थी कि अगर मेरी पत्नी ऐसा करना चाहती हैं, तो मुझे भी कोई दिक्कत नहीं होगी. जो कि ठीक है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. वो किसी भी फिल्म और स्टोरी को लेकर अच्छी जज हैं. इसीलिए वो मेरे लिए दिक्कत नहीं थी.'
'मेरे लिए दिक्कत खुद से ही थी. मेरी पर्सनैलिटी से थी, जो एक छोटी जगह से आता है. मैं हमेशा से ही इससे जूझता रहा हूं. शादी से पहले जो भी मेरे रिलेशनशिप रहे, मैं कभी भी आई लव यू कहने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया. हमेशा लड़की ही ऐसी करती थी. मैं अपनी फीलिंग खुलकर नहीं कह पाता हूं. मैंने अब तक जो भी किया है, उसमें से एक सबसे मुश्किल चीजों में से एक है. इसके बाद मैंने कान पकड़ लिए हैं.'
ये भी पढ़ें- जब रवि किशन को चढ़ा था स्टारडम का बुखार, घमंड में चूर हो गए थे एक्टर, एक ही फिल्म में दे डाली थीं 450 गालियां