Despicable Me 4 Box Office Collection Day 4: एक्शन एडवेंचर एनिमेशन कॉमेडी फिल्म 'डेस्पिकेबल मी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है. भारत में ये फिल्म 5 जुलाई को पर्दे पर आई है और दमदार कमाई कर रही है. 'कल्कि 2898 एडी' जैसी बड़ी साई-फाई एक्शन फिल्म के पर्दे पर होते हुए 'डेस्पिकेबल मी 4' भारत में अच्छी कमाई कर रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'डेस्पिकेबल मी 4' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.4 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन का कलेक्शन 3.43 करोड़ रुपए रह. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'डेस्पिकेबल मी 4' ने अब तक 0.46 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.




'किल' के साथ हुआ था 'डेस्पिकेबल मी 4' का क्लैश
भारत में 'डेस्पिकेबल मी 4' का क्लैश राघव जुयाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'किल' के साथ हुआ था. 'डेस्पिकेबल मी 4' ने भारत में 'किल' से ज्यादा का कारोबार किया है. जहां चार दिनों में 'डेस्पिकेबल मी 4' ने 8.13 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं 'किल' 6.8 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ही सिमट गई है.


'कल्कि 2898 एडी' की आंधी में भी कमा रही फिल्म
इन दिनों प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसके बावजूद 'डेस्पिकेबल मी 4' का भारत में 8 करोड़ से ज्यादा कमा लेना बड़ी बात मानी जा रही है. हालांकि वर्ल्डवाइड 'डेस्पिकेबल मी 4' का दबदबा है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 230 मिलियन डॉलर यानी 1919 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. बता दें ये कलेक्शन 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई से दोगुना है जिसने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपए कमाए हैं.


क्या है 'डेस्पिकेबल मी 4' की कहानी?
'डेस्पिकेबल मी 4' में इस बार ग्रू का सामना एक नए दुश्मन, मैक्सिम ले माल और उसकी गर्लफ्रेंड वेलेंटीना से होता है.ऐसे में उसकी फैमिली को भागना पड़ता है, लेकिन उनका नया पड़ोसी, पोपी, ग्रू को पहचान लेता है और उनकी सारा प्लान खराब हो जाता है.


ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD BO Collection Day 12: ''कल्कि 2898 एडी'' का नहीं थम रहा तूफान, मंडे कलेक्शन में भी फिल्म पर हुई नोटों की बारिश