किशोर कुमार की रुमानी आवांज़ और अपनी गायीकी से आंख-मिचोली खेलने के उनके अंदाज़ से सभी वाकिफ हैं. उनके द्वारा गाए हुए नगमें आज भी लोगों के जुबान पर छाए हुए हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज़ और कुछ में उन्होंने अभिनय भी किया. अभिनय करने के दौरान उनकी मुलाकात मधुबाला से हुई. दोनों की मुलाकात के बाद उन्हें इस कदर लगाव हुआ कि वे एक दूसरे के हो गए.


13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि होती है. इस खास मौके पर किशोर कुमार की जिंदगी के चंद निजी पहलुओं की परतों को हम यहां खोलने जा रहे हैं.


मशहूर अदाकारा मधुबाला, जिन्हें उस दौरान बॉलीवुड में सबसे हसीन कलाकारों में गिना जाता था. फिल्मों में काम करने के दौरान किशोर कुमार की मुलाकात मधुबाला से हुई थी. मगर उस दौरान किशोर कुमार शादीशुदा थे, मगर उनकी पत्नी रोमा के साथ रिश्तों की बर्फ जमी हुई थी. प्यार में तल्थ रिश्ते से गुजर रहे किशोर कुमार को मधुबाला से प्यार का अहासास हुआ. उधर मधुबाला को भी किसी का सहारा चाहिए था. उनकी भी जिंदगी में प्यार का मंजर बुरे दौर से ही गुजर रहा था. किशोर कुमार के अंदर उन्होंने एक ऐसा हमराज़ देखा जो उनकी परवाह कर सके. दोनों एक दूसरे के करीब आए और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.



उस दौरान मधुबाला दिल की बीमारी से जूझ रहीं थीं. इस बात से किशोर कुमार पूरी तरह से वाकिफ थे. 1960 में शादी करने के बाद मधुबाला और बीमार रहने लगीं. उनके इलाज के लिए जब किशोर दा उन्हें लंदन ले गए तो डॉक्टर्स ने किशोर कुमार से मधुबाला की गंभीर बीमारी और उनके जीने की बची हुई उम्र के बारे में बताया. उस वक्त मधुबाला की उम्र 27 साल थी और उनकी दिल में सुराख था. डॉक्टर्स ने बताया कि वह दो से तीन साल ही जी पाएगीं.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब किशोर कुमार, मधुबाला को लेकर देश वापस लौटे तब ही उन्होंने शायद मधुबाला को अकेला छोड़ने का फैसला कर लिया होगा. ऐसा बताया जाता है कि किशोर कुमार, मधुबाला को उनके पिता और बहन के यहां यह कह कर छोड़ आए थे कि उब उनसे मधुबाला की देखभाल नहीं हो पाएगी, क्योंकि  वह अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं.


इस वाकये के नौ साल बाद मधुबाला का निधन हो गया, लेकिन किशोर कुमार ने उन्हें उस दौरान अकेला छोड़ दिया था जब मधुबाला को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.