नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस के 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ सबसे आगे निकल गए हैं. इन दोनों एक्शन स्टार्स की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपेनिंग मिली है. वॉर हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है. सभी भाषाओं की बात करें तो इस फिल्म ने 53.35 करोड़ की कमाई की है.
'वॉर' के हिंदी वर्जन ने 51.60 करोड़ की कमाई की है, वहीं तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.75 करोड़ की कमाई की है. हिंदी फिल्मों में पहले दिन की कमाई का ये अब तक का सबसे Highest रिकॉर्ड है. ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना किसी भी सितारे के लिए आसान नहीं होगा.
51 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी वर्जन ने भले ही इतिहास रच दिया है लेकिन ओवरऑल कमाई के मामले में अब भी 'बाहुबली 2' के आस पास कोई फिल्म नहीं पहुंच सकी है.
प्रभाष और अनुष्का शेट्ठी की फिल्म 'बाहुबली 2' ने पहले दिन 121 करोड़ की कमाई की. वर्ल्डवाइ़ड इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 214 करोड़ है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने अकेले 41 करोड़ कमाए. इसके अलावा 58 करोड़ तेलुगू और 26 करोड़ तमिल/मलयालम से आए. 'वॉर' अब 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन से आगे तो निकल गईं लेकिन सभी भाषाओं की तुलना में वो अभी प्रभाष की फिल्म से बहुत पीछे है.
'वॉर' फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. इसमें ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर भी हैं. पहले दिन फिल्म की बंपर कमाई से स्टारकास्ट बहुत खुश हैं. दोनों ही ने फिल्म को दिए इतने प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
ये फिल्म कुल 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ नज़र आए हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए रिव्यू में लिखा है, ''सालों समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है जिसमें बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज एक्शन स्टार्स बराबर स्क्रीन शेयर करते दिखे हैं. मेकर्स का दावा था कि हिंदी सिनेमा में दर्शकों ने ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा और ये फिल्म अपने इस वादे पर खरी उतरती है. ऋतिक और टाइगर की जोड़ी कमाल की है. चाहें डांस की बात हो या फिर एक्शन दृश्यों की ये दोनों सितारे एक दूसरे से कहीं भी कमतर नहीं लगे हैं.'' यहां पढ़ें फुल मूवी रिव्यू
War Public Review: कैसी है Hrithik Roshan और Tiger Shroff की फिल्म 'वॉर' ? देखिए ऑडिएंस का रिएक्शन