धमकी के बावजूद सनी लियोनी ने दी अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस, बेंगलुरू पुलिस को किया धन्यवाद
पुलिस की इस तत्परता पर सनी लियोनी ने सराहा और ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर बेंगलुरू पुलिस को धन्यवाद दिया.
नई दिल्ली: कर्नाटक में रक्षा वेदिका युवा सेना की तरफ से एक्ट्रेस सनी लियोनी धमकियां मिलने के बावजूद सनी लियोन ने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी. उनकी यह परफॉर्मेंस सिर्फ और सिर्फ बेंगलुरू पुलिस के जरिए ही पूरी हो पाई जिसके लिए सनी ने सभी को शुक्रिया अदा किया. बता दें कि सनी लियोनी को मिली धमकी में कहा गया था कि उनके शो में वे लोग बाधा पहुंचा सकते हैं.
बेंगलुरू पुलिस ने सिक्योरिटी के लिहाज से पहले ही सुनिश्चित कर दिया था कि वो वेन्यू के आसपास कड़े बंदोबस्त कर के रखेंगे जिससे कोई भी शरारती तत्व नुकसान ना पहुंचा सके. पुलिस ने खतरे को देखते हुए अपने सभी सिपाहियों को सिविल ड्रेस में वेन्यू के आसपास तैनात कर रखा था.
दीपिका पादुकोण के बाद रणवीर सिंह के घर शादी की रस्में शुरू, ये रही हल्दी की तस्वीरें
पुलिस की इस तत्परता पर सनी लियोनी ने सराहा और ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर बेंगलुरू पुलिस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत मेहनती और अद्भुत हैं. आप की बदौलत परफॉर्मेंस वाली रात एहसास हुआ था कि बुराई से ज्यादा अच्छाई है. आप सबको बहुत सारा प्यार.
Thank you so so much Bangalore Police @BlrCityPolice! You are so amazing and hardworking! And @911Yusuf and my team for your hard work! The people here...you showed me tonight there is more good then evil! Love you all! pic.twitter.com/v0sq6BPYFj
— Sunny Leone (@SunnyLeone) November 3, 2018
उन्होंने इस वीडियो में आगे बेंगलुरू पुलिस को खासा धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों ने अविश्विसनीय तरीके से अपना काम किया. आप लोग बहुत दयालु, उदार लोग हैं.
SRK DIWALI BASH: शाहरुख की पार्टी में करीना कपूर खान और सारा अली खान ने बिखेरे जलवे
इससे पहले शरारती तत्वों ने ये कहते हुए सनी लियोनी की इस परफॉर्मेंस के लिए धमकी दी थी कि उन्हें इस इवेंट से डर लग रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बेंगलुरू की संस्कृति नष्ट हो सकती है. दूसरा सनी लियोनी बहुभाषी फिल्म 'वीरा महादेवी' में लीड रोल में हैं. इसमें सनी एक योद्धा का रोल प्ले करती दिख रही हैं.