Dev Anand 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सदाबहार दिग्गज एक्टर देव आनंद को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों ने न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि भारत की एस्पीरेशन्स को भी दर्शाया है. बता दें कि साल 2011 में 88 वर्ष की उम्र में देव आनंद का निधन हो गया था.


देव आनंद ने ‘हम दोनों’, ‘तेरे घर के सामने’, ‘सीआईडी और ‘गाइड’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. आज उनकी बर्थ एनीवर्सरी है और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही पीएम मोदी ने एक पोस्ट लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.




पीएम मोदी ने यूं किया देव आनंद को याद
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'देव आनंद जी को एक सदाबहार आइकन के तौर पर याद किया जाता है. कहानी कहने के उनके टलेंट और सिनेमा के लिए उनका जुनून बेजोड़ था. उनकी फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करती थीं बल्कि भारत के बदलते समाज और आकांक्षाओं को भी दर्शाती थीं. उनका सदाबहार प्रदर्शन पीढ़ियों को प्रभावित करता रहता है. उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहा हूं.'


इन अवॉर्ड्स से एक्टर को किया गया सम्मानित
देव आनंद ने 1946 में ‘हम एक हैं’ से एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और ‘पेइंग गेस्ट’, ‘बाजी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘अमीर गरीब’, ‘वारंट’ और ‘हरे राम, हरे कृष्णा’ जैसी फिल्मों के जरिए अपने अभिनय का जादू बिखेरा. भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए देव आनंद को 2001 में पद्म भूषण और 2002 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 20: बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन में कैसी है Jawan की हालत? मंगलवार को होगी सबसे कम कमाई, जानें पहले दिन से अब तक के आंकड़े