Dev Anand Juhu House Sold: देव आनंद बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. उन्होंने तमाम हिट फिल्में दी और कईं अचिवमेंट भी अपने नाम किए. देव आनंद को मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित उनका लैविश घर दिल से अजीज था. हालांकि एक्टर के निधन के बाद उनका ये घर खाली पड़ गया दरअसल उनके बच्चे और पत्नी बाहर चले गए और अलग-अलग शहरों में बस गए.  वहीं अब देव आनंद की फैमिली ने एक्टर के इस बंगले को बेच दिया है.  


देव आनंद का जुहू वाला घर बिक गया
देव आनंद ने 1950 में जुहू में घर बनाया था उस समय यहां ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी  बल्कि यह हरियाली से घिरा एकांत स्थान था. 2011 में अभिनेता का निधन हो गया और तब से यह घर वीरान पड़ा रहा. हिंदुस्तान टाइम्स की  एक रिपोर्ट के मुताबिक, देव आनंद का बेटा अमेरिका में बस गया जबकि उनकी पत्नी कल्पना अपनी बेटी देविना के साथ ऊटी में रहती हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का बंगला एक रियल एस्टेट कंपनी को 400 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है. देव आनंद का बंगला आज जिस जगह पर है वह अब शहर के सबसे प्रमुख क्षेत्रों में से एक है यहां कई मशहूर सेलेब्स और इंडस्ट्रियलिस्ट के आशियाने हैं.


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दिवंगत एक्टर की फैमिली ने महाराष्ट्र के पनवेल में भी कुछ एडिशन प्रॉपर्टी बेची हैं. बिक्री से मिले रुपयों को एक्टर के परिवार के तीनों सदस्यों के बीच बांटा जाएगा.


देव आनंद के बंगले को तोड़कर बनाई जाएगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देव आनंद के बंगले को अब तोड़ दिया जाएगा और उसकी जगह पर एक नई 22 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि देव आनंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 40 सालों तक जुहू स्थित आवास में रहे, हालांकि, उनके निधन के बाद, इसमें रहने या इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था.


ये भी पढ़ें:-Gadar 2 Box Office Collection Day 40: गणेश चतुर्थी पर फिर बढ़ी Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 की कमाई, जानें मंगलवार का कलेक्शन