बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देवानंद (Dev Anand) का आज जन्मदिन हैं. देव साहब भले ही इस दुनिया में न रहे हों लेकिन उनके फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा है. वो एक ऐसे अभिनेता था जो अपने अलग अभिनय और कई सुपर हिट फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं. देवानंद का फैशन स्टाइल भी काफी यूनिक था. लेकिन वो काला कोट नहीं पहन सकते थे, यहा तक की इस मामले में कोर्ट को खुद रोक लगानी पड़ी थी


देवानंद को काला कोट पहनने की थी मनाही!


देवानंद अपनी अलग डॉयलॉग डिलीवरी और बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ शानदार लुक्स के लिए भी जाने जाते थे. वैसे तो उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं थी लेकिन उनके काले कोट को लेकर दिलचस्प वाकया जुड़ा हुआ है. दरअसल देवानंद को काला कोट पहनने की मनाही थी. कोर्ट ने पब्लिक प्लेस पर उनके काला कोट पहनने पर रोक लगा दी थी. 


जान देने को तैयार थी लड़कियां


ये बात साल 1958 की है जब उनकी फिल्म काला पानी आई थी. इस फिल्म में उन्होंने सफेद शर्ट के साथ काला कोट पहने देखा गया था. उनका ये लुक इतना पॉपुलर हुआ कि लड़कियां उनकी दीवानी हो गईं. वो जब भी सफेद शर्ट के साथ काला कोट पहनकर बाहर निकलते लड़कियां उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हो जाती थीं. धीरे-धीरे उनकी ये चाहत दीवानगी में बदलने लगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़कियां उनकी एक झलक देखने के लिए छत से छलांग लगाने तक को तैयार थीं. जब परेशानी ज्यादा बढ़ी तो कोर्ट को इस मामले में दखल करना पड़ा.


देवानंद से जुड़ी ये बात इतनी पॉपुलर थी कि हर कोई इस पर यकीन करने लगा, लेकिन उनकी किताब 'रोमांसिंग विद लाइफ' में उन्होंने इस बात को अफवाह बताया. इस किताब में लिखा है कि ये बात सही कि वो इस ड्रेस स्टाइल में काफी हैंडसम लगते थे, जिसकी वजह से वो युवाओं में पॉपुलर भी थे. 


ये भी पढ़ें


In Pics: रियल लाइफ में 'राजकुमारी' हैं ये अभिनेत्रियां, Soha Ali Khan से लेकर Aditi Rao Hydari का नाम हैं लिस्ट में शामिल


In Pics: Saif Ali Khan से लेकर Amir Khan तक, बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक के बारे में यहां जानिए