Amitabh Bachcahn Cult Classic Don: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लगभग 5 दशक से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. कमाल की बात है कि 81 साल की उम्र में भी वह काफी एक्टिव हैं. आज के दौर में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों से लेकर टीवी तक छाए हुए हैं. वह 70 के दशक में सुपरस्टार बन गए थे. उस समय उनकी एक फिल्म आई थी, जिसकी 45 साल बाद भी चर्चा होती है. उस मूवी का नाम है 'डॉन' (Don). हालांकि, इस मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमिताभ बच्चन बिल्कुल भी नहीं थे.
डॉन के लिए अमिताभ बच्चन नहीं थे पहली पसंद
चंद्रा बारोट के डायरेक्शन में बनी अमिताभ बच्चन की 'डॉन' साल 1978 में रिलीज हुई थी. इसमें जीनत अमान, प्राण और मैक मोहन जैसे सितारे नजर आए थे. ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. थिएटर्स के बाहर अमिताभ बच्चन की 'डॉन' देखने के लिए भीड़ लग गई थी. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि ये फिल्म अमिताभ बच्चन से पहले एक-दो नहीं बल्कि तीन सुपरस्टार को ऑफर हुई थी. आखिर में 'डॉन' अमिताभ बच्चन के पास पहुंची और फिर उन्होंने इतिहास रच दिया.
तीन सुपरस्टार ने ठुकराई थी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डॉन' को बनाना मेकर्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. ये फिल्म देव आनंद, जीतेंद्र और धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी, लेकिन सभी ने किसी ना किसी वजह से रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन को ये फिल्म ऑफर हुई और उन्होंने तुरंत अपनी हामी भर दी थी. हैरानी की बात है कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था, तो उस वक्त टाइटल डिसाइड नहीं हुआ था. नाम तय होने से पहले फिल्म को डॉन वाली स्क्रिप्ट कहा जाता था.
अमिताभ बच्चन की चमक गई थी किस्मत
बता दें कि 'डॉन' (Don) फिल्म की कामयाबी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसकी कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी. फिल्म का 'खइके पान बनारस वाला' एक ऐसा गाना है, जो म्यूजिक की दुनिया में अमर हो गया है. लोग इसे आज भी सुनना पसंद करते हैं.