Dev Anand Zeenat Aman: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार देव आनंद (Dev Anand) यूं तो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके नाम की चर्चा आए दिन होती रहती है. 26 सितंबर को देव आनंद की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए देव आनंद का नाम काफी मशहूर है. लेकिन देव साहब की लव लाइफ भी काफी चर्चा का विषय बनती आई हैं. एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) को लेकर देव आनंद के दिल में काफी प्यार था, लेकिन जीनत को राज कपूर के संग देखकर उनका दिल टूट गया था.


जीनत से प्यार करते थे देव आनंद 


देव आनंद ने अपनी आत्मकथा 'रोमांसिंग विद लाइफ' में जीनत अमान को लेकर कई बड़ी बातें लिखी हैं. जीनत के लिए अपने दिल में प्यार को लेकर देव आनंद ने लिखा है कि- काम के साथ-साथ जीनत अमान से मेरा लगाव दिन प्रतिदिन काफी बढ़ गया था. मुझे जीनत से खास जुड़ाव महसूस होने लगा, कुछ समय बाद मुझे ये यकीन होने लगा कि मैं जीनत से प्यार करने लगा हूं. वो जब भी मुझसे बात करती थीं तो मुझे एक अलग सा सुकून मिलता था. जीनत को मैं अपने दिल की भावनाएं बताना चाहता था. मैंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी. एक दिन मैंने होटल ताज में एक खास जगह का बंदोबस्त किया, जहां मैं जीनत से अपने दिल की बात कह सकूं. इसी जगह पर हमने पहले भी मुलाकात की थी और साथ में डिनर भी किया था. लेकिन जब मैंने उसी जगह जीनत को राज कपूर के साथ देखा फिर मैं जीनत को कभी प्रपोज नहीं कर पाया. 


इस तरह से अधूरा रहा देव आनंद का प्यार


जीनत अमान (Zeenat Aman) को राज कपूर (Raj Kapoor) के संग देखकर देव आनंद (Dev Anand) का दिल टूट गया है. उन्होंने बड़े ही खास तरीके से जीनत को प्रपोज करने का प्लान बनाया था, लेकिन फिर कभी भी देव साहब अपनी दिल की बात को जीनत को नहीं बता सके. अपनी किताब में जिस तरह से देव साहब ने इस बात का जिक्र किया है, उसके पढ़कर यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस