Dev Anand Loved On Suprestar: देव आनंद लगभग दो दशकों तक बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे थे. उन्होंने ना केवल तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं बल्कि अपने चार्म से हर किसी को अपना दीवाना भी बना दिया था.. कहा जाता है कि लड़कियां तो देव आनंद को देखकर छत से कूद जाया करती थी. दिवंगत अभिनेता से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं जो उनके निधन के सालों बाद भी सामने आती हैं.
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि देव आनंद 70 के दशक में सुपरस्टार जीनत अमान से 'बेहद' प्यार करते थे. उस समय अभिनेत्री सिर्फ 20 साल की थीं. सुपरस्टारडम हासिल करने के कई सालों बाद भी देव आनंद हमेशा उनसे मंत्रमुग्ध रहे. अभिनेता ने एक बार कबूल किया था कि जब उन्होंने एक प्रीमियर में राज कपूर को उन्हें किस करते देखा, तो उन्हें जलन महसूस हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि जीनत अमान ने किस होने की बात से इनकार किया था.
जीनत को प्रपोज करना चाहते थे देव आनंद
देव आनंद ने अपनी आटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में लिखा है, "अचानक, एक दिन मुझे लगा कि मैं ज़ीनत से बेहद प्यार करता हूं... और उससे कुछ कहना चाहता था! एक ईमानदार कनफेशन करने के लिए, रोमांस के लिए बनाई गई एक बहुत ही स्पेशल जगह पर मैंने शहर के टॉप पर स्थित ताज को चुना, जहां हमने पहले एक बार एक साथ डिनर किया था."
राजकपूर के जीनत को किस करने पर देव आनंद को हुई थी जलन
उस घटना को याद करते हुए जहां राज कपूर ने कथित तौर पर जीनत अमान को चूमा था, देव आनंद ने लिखा, "मेट्रो सिनेमा में इश्क इश्क इश्क के प्रीमियर के बाद, राज कपूर ने इनवाइट किए गए दर्शकों के सामने जीनत को किस किया था और उन्हें फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी थी. इस सब ने उसकी शाम को और ज्यादा शानदार बना दिया होगा, फिर भी, जिसे मैं अपनी अपनी खोज, अपनी लीडिंग लेडी मान रहा था, उसे राजकपूर के किस करने पर मुझे जलन हुई थी.
टूट गया था देव आनंद का दिल
देव आनंद ने आगे लिखा, "यह अचानक मुझे कुछ ज्यादा ही फैमिलियर सा लगा. उसके चेहरे पर बड़ी शर्मिंदगी लिखी हुई थी, और ज़ीनत अब मेरे लिए पहले जैसी ज़ीनत नहीं रही. मेरा दिल टूट गया देव आनंद ने आगे कहा, ''टुकड़ों में... मेरे दिमाग में इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं रह गया था, मैं चुपचाप वहां से निकल गया था.''
वहीं कुछ साल पहले अलजेब्रा कन्वर्सेशन्स के एक कार्यक्रम में जीनत अमान ने देव आनंद की लिखी बातों का खंडन किया था और कहा था, "मैं देव साहब का बहुत सम्मान करती हूं. उन्हीं की वजह से मैं फिल्म स्टार बनी. लेकिन, जो कुछ हो रहा था उस पर उनका अपना नजरिया था. वह शाम, जो मेरी शाम से बिल्कुल अलग है." जीनत अमान ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता था कि वह मुझे बताएंगे कि वह मुझसे प्यार करते हैं या वह मुझसे शादी करना चाहते हैं. मैं पूरी तरह से अनजान थी."
ये भी पढ़ें: जब 'करण-अर्जुन' के सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर चला दी थी गोली, कांप उठे थे राकेश रोशन, मजेदार है ये किस्सा