Filmy Kissa: शाहरुख खान हो या सलमान खान, अमिताभ बच्चन हो या धर्मेंद्र, इन सितारों की फैन फॉलोविंग करोड़ों में है. कई बॉलीवुड सितारों का स्टारडम ऐसा है जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं. यही हाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का भी है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ 21वीं सदी में हो रहा है. इससे पहले 20वीं सदी के हीरोज के पीछ भी स्टार्स के लिए फैंस का प्यार देखने लायक होता था.
50-60 के दशक में एक बॉलीवुड सुपरस्टार ऐसा था जिनके लिए फैंस कुछ भी कर जाने को तैयार थे. उस एक्टर के लिए फैंस ने मिलकर कुछ ऐसा कर डाला था कि मुंबई की सड़कों से टैक्सियां ही गायब हो गई थीं. इसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि उस सुपरस्टार को किसी ने गलती से टैक्सी ड्राइवर समझ लिया था.
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है ये एक्टर
ये सितारा कोई और नहीं, बल्कि उस जमाने में लड़कियों के दिलों की धड़कन कहलाने वाले देव आनंद थे. 1946 में हम एक हैं से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले देव आनंद ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी एक फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' भी थी. देव आनंद के करीबी चूड़ीवाला ने मुंबई मिरर को बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार को एक शख्स ने वाकई में टैक्सी ड्राइवर'समझ लिया था.
जब एक्टर को शख्स ने समझा था टैक्सी ड्राइवर
दरअसल देव आनंद फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' में क्लब डांसर सिल्वी का रोल निभाने वाली शीला रमानी को लेने के लिए ताज महल होटल के बाहर रुके थे. इस दौरान एक विदेशी ने उन्हें 'टैक्सी ड्राइवर' समझ लिया और उन्हें रेड लाइट एरिया में ले जाने के लिए कहा. फिर देव आनंद ने उन्हें बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वो विदेशी उनसे माफी मांग कर वहां से चला गया.
इस वजह से गायब हो गई थीं टैक्सियां
जब देव आनंद की फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' रिलीज हुई तो यही घटना मुंबई की सड़कों से टैक्सियों के गायब होने की वजह साबित हुई. देव आनंद ने अपनी बायोग्राफी में बताते हैं कि जब उनकी फिल्म रिलीज हुई तो सभी टैक्सी ड्राइवरों ने अपने यूनियन नेताओं के साथ एक सिनेमा घर के बाहर अपनी टैक्सियां खड़ी कर दीं. इसके बाद उन्होंने एक साथ मिलकर फिल्म 'टैक्सी ड्राइवर' देखी. इस वजह से उस शाम मुंबई की सड़कों पर से टैक्सियां गायब हो गई थीं.
ये भी पढ़ें: Madness Machayenge Promo: खली ने कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के खींचे बाल, जमीन पर पटका! देखें वीडियो