Deva Box Office Collection Day 1: 'देवा' बनी साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर, शाहिद की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की ‘देवा’ साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी है. हालांकि फुल मसाला फिल्म होने के बावजूद ये एक्टर की टॉप 10 ओपनर्स की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाई है.

Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. इस एक्शन पैक्ड फिल्म के पोस्टर और फिर ट्रेलर ने ‘देवा’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया था. वहीं रिलीज से पहले इस फिल्म का काफी बज देखा जा रहा था जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी. हालांकि ‘देवा’ की शुरुआत धांसू नहीं हुई है. लेकिन से साल 2025 की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. चलिए यहां जानते हैं शाहिद कपूर की फिल्म ने कितने करोड़ से ओपनिंग की है.
‘देवा’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
रोशन एंड्रयूज ने ‘देवा’ में लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस एक्शन ड्रामा में शाहिद कपूर ने ‘दबंग’ पुलिसवाले का रोल प्ले किया है. एक्शन मसाला फिल्म में रोमांस का तड़का भी डाला गया है और शाहिद कपूर ने एक बार फिर अपने डांस का कमाल दिखाया है. ऐसे में एंटरटेनमेंट की फुल डोज से भरी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. फिल्म की ठीक-ठाक एडवांस बुकिंग भी हुई थी हालांकि ये रिलीज के पहले दिन डबल डिजिट में शुरुआत नहीं कर पाई है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवा’ ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े है ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
शाहिद कपूर की ‘देवा’ साल 2025 में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. अक्की की फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी.
‘देवा’ शाहिद की टॉप 10 ओपनर्स में नहीं हो पाई शामिल
‘देवा’ को लेकर काफी उम्मीदें थी लेकिन इस फिल्म की शुरुआत खास नहीं हुई है. यहां तक कि ये फिल्म शाहिद की टॉप 10 ओपनर्स में भी जगह नही बना पाई है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की टॉप 10 ओपनर्स ये हैं.
- कबीर सिंह- 20.21 करोड़
- पद्मावत - 19 करोड़
- शानदार- 13.10 करोड़
- आर... राजकुमार- 10.10 करोड़
- उड़ता पंजाब - 10.05 करोड़
- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया - 7.02 करोड़
- मौसम- 6.75 करोड़
- बत्ती गुल मीटर चालू - 6.76 करोड़
- हैदर- 6.14 करोड़
- रंगून- 6.07 करोड़
हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी. बता दें कि फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शाहिद की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें:-Hunter Season 2 में दिखेगा सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का डबल एक्शन, टीजर देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

