Deva Box Office Collection Day 3: 'देवा' ने तोड़े शाहिद कपूर की 23 फिल्मों के ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, 'स्काई फोर्स' को भी दे रही कड़ी टक्कर!
Deva Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर की देवा को अच्छे रिव्यू मिलने के बाद फिल्म का पिछले 2 दिनों का कलेक्शन स्काई फोर्स पर भी भारी पड़ा था. जानिए आज का बॉक्स ऑफिस हाल

Deva Box Office Collection Day 3: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर देवा सिनेमाहॉल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर रही है. मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज ने अपनी ही 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस से इंस्पायर्ड होकर ये फिल्म बनाई है.
फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं. सिनेमाहॉल में पहले से मौजूद और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म स्काई फोर्स के बावजूद फिल्म हर दिन की कमाई में स्काई फोर्स से बढ़िया परफॉर्म कर रही है.
फिल्म को रिलीज हुए आज 3 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है.
देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहिद कपूर की फिल्म की कमाई से जुड़े दो दिनों के ऑफिशियल आंकड़े तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताए हैं. जिसके मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 5.78 करोड़, दूसरे दिन 6.61 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 12.39 करोड़ रुपये कमाए थे.
आज की कमाई से जुड़ा डेटा भी सैक्निल्क पर उपलब्ध है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने 10:45 बजे तक 7.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 19.54 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें अभी फेरबदल हो सकता है.
#Deva sees minimal growth [14.36%] on Day 2, with the crucial jump - essential after a weak start - clearly missing... Ideally, the 2-day total should've been the *opening day* score... The film must recover lost ground on Sunday.#Deva [Week 1] Fri 5.78 cr, Sat 6.61 cr. Total:… pic.twitter.com/IH1WYRRXZe
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2025
शाहिद ने तोड़ा अपनी 21 फिल्मों का रिकॉर्ड
देवा को मिलाकर शाहिद कपूर ने अभी तक कुल 32 ऐसी फिल्मों में काम किया है जो सिनेमाहॉल में रिलीज हुई हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अभी इनमें से सिर्फ 8 फिल्में ही देवा से ज्यादा पहले वीकेंड में कमा पाई हैं. बाकी 23 फिल्मों की कमाई देवा के वीकेंड कलेक्शन से पीछे हो गई हैं. जो फिल्में देवा से आगे हैं उनमें से पद्वमावत, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, कबीर सिंह, उड़ता पंजाब और आर राजकुमार जैसी फिल्में शामिल हैं.
स्काई फोर्स vs देवा
स्काई फोर्स की मौजूदगी में भी देवा पिछले 3 दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आज भी फिल्म की कमाई अक्षय कुमार की फिल्म से बेहतर है. साफ है कि देवा ने स्काई फोर्स के कलेक्शन पर असर डाला है. हालांकि, देवा के लिए मंडे का दिन अहम है, क्योंकि मंडे को छुट्टियां खत्म होने की वजह से फिल्मों की कमाई पर असर पड़ता है.
देवा का बजट, स्टारकास्ट
एक्शन और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े और प्रवेश राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्मबीट के मुताबिक, देवा को करीब 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.
और पढ़ें: 'स्काई फोर्स' ने निकाला बजट का तीन-चौथाई हिस्सा, जानें और कितना कमाकर बन जाएगी हिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

