Deva Box Office Collection Day 7: शाहिद कपूर की फिल्म देवा का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल होता जा रहा है. फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पा रही है. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं मगर पहले-दूसरे दिन के कलेक्शन के बाद देवा की कमाई में ड्रॉप आने लगा था. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं. 7 दिन में देवा अपने बजट की आधी कमाई ही कर पाई है.


देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और गिरीश कुलकर्णी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. शाहिद ने फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है और वो जबरदस्त एक्शन करते नजर आए हैं. वहीं पूजा ने फिल्म में पत्रकार का किरदार निभाया है.


इतना है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


देवा के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने सातवें दिन अब तक (4:30 बजे) 0.7 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 27.35 करोड़ हो गया है.






रिपोर्ट्स के मुताबिक देवा ने पहले दिन 5.5 करोड़, दूसरे दिन 6.4 करोड़, तीसरे दिन 7.25 करोड़, चौथे दिन 2.75 करोड़, पांचवें दिन 2.4 और छठे दिन 2.35 करोड़ का बिजनेस किया है. देवा अपनी लागत की सिर्फ आधी कमाई कर पाई है. ये फिल्म 50 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और आधा ही कलेक्शन कर पाई है. बजट पूरा ना कर पाने की वजह से ये फ्लॉप होने वाली है.


देवा मलयालम फिल्म का रीमेक है. देवा को मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रूज ने ही बनाया है. देवा को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. पहले दिन के बाद लग रहा था कि देवा का कलेक्शन शानदार होने वाला है मगर ऐसा हो नहीं पाया है. देवा को स्काई फोर्स से टक्कर मिली है. देवा के कलेक्शन में स्काई फोर्स की वजह से नुकसान हुआ है. देवा पर इस हफ्ते भी और असर होने पड़ने वाला है.


ये भी पढ़ें: TV TRP Report: 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी, 'उड़ने की आशा' को लगा झटका, देखें टॉप 10 शोज की टीआरपी