Deva New Motion Poster Out: बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय यानी शाहिद कपूर बहुत जल्द पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. उनकी एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म 'देवा' इसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका नया मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमें एक्टर का धांसू अवतार देखने को मिला है.
व्हाट शर्ट, खुले बटन, गले में चेन और होंठों में सिगरेट पकड़े शाहिद कपूर 'देवा' के पोस्टर में जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं. मोशन पोस्टर में सिगरेट से निकलता धुआं उनके लुक को और भी ज्यादा धांसू बना रहा है. पोस्टर में शाहिद के पीछे अमिताभ बच्चन का वो लुक छपा है जो उनकी फिल्म 'दीवार' में देखने को मिला था.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी फिल्म
'देवा' के पोस्टर में अमिताभ बच्चन का 'दीवार' वाला वो लुक दिखाई दे रहा है जिसमें वे सिगरेट पीते दिख रहे हैं. अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या मेकर्स ने हिंट दिया है कि शाहिद का रोल साल 1975 में आई फिल्म 'दीवार' के किरदार जैसा हो सकता है, अगर ऐसा हुआ तो शाहिद कपूर का बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना तो कंफर्म है.
फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट
शाहिद कपूर के 'देवा' का पोस्टर देख फैंस अपनी एक्साइमेंट नहीं रोक पाए और भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'शाहिद, आप कभी निराश नहीं करते. इस लुक की तीव्रता मुझे जिंदगी दे रही है.'
दूसरे ने लिखा- 'पोस्टर को लेकर पहले से ही जुनूनी हूं. मुझे लगता है कि ये उनकी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस होगी.' इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- 'कबीर सिंह के बाद आप इस पर भी राज करने वाले हैं.'
ये भी पढ़ें: 'अपनी इंडस्ट्री से घिन आने लगी है...' बॉलीवुड को लेकर अनुराग कश्यप ने कह दी ऐसी बात, अब साउथ में करेंगे काम