Deva Teaser out: 'कबीर सिंह' और 'हैदर' का भी बाप है 'देवा', टीजर में गजब क्रेजी लग रहे हैं शाहिद कपूर, रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Deva Teaser Out: शाहिद कपूर की देवा का टीजर आउट हो चुका है. टीजर में शाहिद के चेहरे के एक्सप्रेशन इतने गजब हैं कि आप एक बार नहीं, बार-बार वीडियो देखेंगे.
Deva Teaser Release: शाहिद कपूर की मचअवेटेड फिल्म और साल की पहली बड़ी फिल्म देवा का टीजर रिलीज हो चुका है. जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का कुछ दिनों पहले ही एक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर लग गया था कि शाहिद कपूर फिर से कोई बहुत बड़ा बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं.
पोस्टर में शाहिद के पीछे लगे अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन वाले पोस्टर से ये हिंट तो मिल गया था कि शाहिद का एंग्री किरदार दिखने वाला है. अब इसका टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें शाहिद का जबरदस्त और धमाकेदार अंदाज देखने को मिला है. इससे एक्साइटमेंट और बढ़ती जा रही है.
कैसा है टीजर?
देवा के टीजर में ऑडियंस को देवा की क्रेजी दुनिया देखने को मिली है. इसमें तगड़ा एक्शन देखने को मिला है. लेकिन टीजर की खास बात ये है कि पूरे टीजर में देवा डांस करते हुए दिख रहा है और बीच-बीच में उसके एक्शन सीन दिख रहे हैं. डांस की कोरियोग्राफी में शाहिद कपूर की ही फिल्म हैदर के एक गाने 'एक और बिस्मिल' जैसी झलक दे रही है.
यानी डांस में फाइट से ज्यादा गुस्सा दिख रहा है, जिसे शाहिद कपूर जैसा डांसर-एक्टर ही अपने फेस एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज से दिखा सकता है. आप टीजर देखते ही समझ जाएंगे कि देवा इस बार ऑडियंस को पागल करने के फुल मूड में है.
टीजर देखें यहां
देवा के बारे में
देवा में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की प्रभावशाली इमेज को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया जाएगा. फिल्म का डायरेक्शन फेमस मलयाली डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज ने किया है और इसे जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस की वर्दी में भी दिखे हैं और उनके साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में हैं.
कब रिलीज होगी देवा?
देवा का धमाकेदार और एक्सप्लोसिव एक्शन 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. इसके पहले शाहिद कपूर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखे थे और अब साल शुरू होते ही उनका कमाल फिर से देखने को मिलने वाला है.
और पढ़ें: विदेश में जन्मीं, 8 साल में डेब्यू, दीपिका के बारे में ये 7 बातें नहीं जानते होंगे आप