Deva Trailer Out: 'देवा' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहिद कपूर के दमदार एक्शन सीक्वेंस देख उड़ जाएंगे होश
Deva Trailer: शाहिद कपूर की 'देवा' साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. वहीं इस अपकमिंग मूवी का जबरदस्त ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जिसे फैंस का शानदार रिस्पॉ़न्स मिला है.

Deva Trailer Out: शाहिद कूपर बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में रोमांटिक से लेकर एंग्री यंग मैन तक के कई किरदार निभाए हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. एक्टर अब पहली बार देवा में पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं शाहिद की इस मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर मेकर्स ने समय से पहले रिलीज़ कर दिया है. देवा का ट्रेलर जबरदस्त है.
'देवा' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
एक दमदार टीज़र और एनर्जेटिक गाने के बाद शाहिद कपूर की 'देवा' का ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया. फिल्म का ट्रेलर वाकई उम्मीदों से बढ़कर निकला है. इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है. ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.
कैसा है शाहिद कपूर की 'देवा' का ट्रेलर
शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन और जबरदस्त स्टंट्स देख कर फैंस का दिल थम जाएगा. फिल्म में तगड़े लड़ाई सीन्स से लेकर रोमांचक पीछा करने तक, देवा एक्शन फिल्मों का लेवलऊंचा करने वाली है. शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देती हैं. इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकारों का भी साथ है. फिल्म में जटिल किरदार और रोमांचक कहानी के साथ, यह दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करती है.
देवा विजुअली एक शानदार अनुभव है, जहां बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी एक तरफ बड़े एक्शन सीन और दूसरी तरफ किरदारों की भावनात्मक गहराई को खूबसूरती से दिखाती है. ट्रेलर में जो दिल को धड़काने वाली बैकग्राउंड म्यूजिक है, वो रोमांच को और भी बढ़ा देता है.
कब रिलीज हो रही 'देवा'?
मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई 'देवा' एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है. ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:-Saif Ali Khan Health Update: ICU से शिफ्ट किए गए सैफ अली खान, एक्टर को आराम की जरूरत, डॉक्टर ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

