Saif Ali Khan Praised Rahul Gandhi: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म 'देवारा' 27 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सैफ निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि लीड रोल में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर हैं. देवारा की रिलीज के बीच ही सैफ अली खान ने एक बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की.


राहुल गांधी की तारीफ में सैफ अली खान ने जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने राहुल गांधी को ईमानदार और बहादुर भी बताया. साथ ही उनके काम की भी तारीफ की. आइए जानते हैं कि राहुल के बारे में सैफ ने क्या कुछ कहा है.


सैफ ने राहुल को बताया बहादुर और ईमानदार


सैफ अली खान ने अपनी फिल्म देवारा की रिलीज के बीच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. वहीं उन्होंने अपने पसंदीदा पॉलिटिशियन को लेकर भी खुलासा कर दिया. सैफ से सवाल किया गया था कि, उन्हें किस तरह का नेता पसंद हैं?. जवाब में उन्होंने कहा कि, मुझे बहादुर और ईमानदार राजनेता पसंद हैं. इसके आगे एक्टर से पूछा गया कि, राहुल गांधी, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में से वे किसे बहादुर मानते हैं तो सैफ ने बताया कि, मुझे लगता है कि ये तीनों बहादुर है.


राहुल गांधी ने जो किया वो कमाल है



सैफ ने कांग्रेस सांसद की तारीफ में आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है, वह कमाल है. एक समय ऐसा भी था जब लोग उनकी कही गई बातों या उनके किए गए कामों की आलोचना की जा रही थी. मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत करके इस स्थिति को बदल दिया है.'


राहुल गांधी को डेट करना चाहती थीं सैफ की वाइफ करीना


गौरतलब है कि जहां सैफ अली खान राहुल गांधी के मुरीद हैं तो वहीं कभी उनकी वाइफ और एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी राहुल गांधी की दीवानी थीं. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने शो पर करीना से सवाल किया था कि वे किसे डेट करना चाहती हैं. तब करीना ने कहा था कि, 'क्या मैं यह कह सकती हूं. मुझे नहीं पता कि क्‍या यह मुझे कहना चाहिए. अगर यह विवादास्पद है तो कोई बुरा न माने. राहुल गांधी.'


यह भी पढ़ें: एक्टिंग के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने छोड़ दी थी CA की पढ़ाई, पहली सैलरी से भाई के लिए खरीदी थी ये चीज