Devara Box Office Collection Day 4: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपने फैंस और दर्शकों का फिल्म 'देवरा' के जरिए मनोरंजन कर रहे हैं. ये फिल्म 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं. जाह्नवी कपूर जहां जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आ रही हैं तो वहीं सैफ अली खान ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है.


जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जानह्वी कपूर की फिल्म 'देवरा' ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले दिन 145 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं इंडिया में फिल्म की ओपनिंग 82 करोड़ रुपये से ज्यादा रही. फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों तक तगड़ा कलेक्शन किया. आइए अब फिल्म के चौथे दिन (सोमवार, 30 सितंबर) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लेते हैं.


'देवरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4






शुरुआती तीन दिनों तक 'देवरा' ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. हालांकि अब फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 30 सितंबर को सिनेमाघरों में देवरा का पहला सोमवार है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर और  जानह्वी कपूर की देवरा ने चौथे दिन रात 10:20 बजे तक 12.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 


'देवरा' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


देवरा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 82.5 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 38.2 करोड़ रुपए बटोरे. जबकि संडे को तीसरे दिन देवरा का कलेक्शन 39.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. जबकि अब मंडे के 9 करोड़ रुपये के कलेक्शन के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 173.1 करोड़ रुपये हो चुका है.


ओपनिंग डे पर तोड़े 'जवान-एनिमल' और 'स्त्री 2' के रिकॉर्ड 


देवरा ने ओपनिंग डे पर कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी थी. देवरा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 82.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर स्त्री 2 और जवान के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए थे. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी.


वहीं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने ओपनिंग डे पर 63.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार की फिल्म स्त्री 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये था. 


यह भी पढ़ें: कैंसिल हो सकता है 'कोल्डप्ले' का कॉन्सर्ट? बुक माय शो के CEO को दोबारा भेजा नोटिस