Devara Box Office Collection Day 8: जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. इस दौरान इस एक्शन थ्रिलर ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि इस बीच फिल्म की कमाई घटती-बढ़ती भी रही है.चलिए यहां जानते हैं ‘देवरा पार्ट 1’ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘देवरा पार्ट 1’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
‘देवरा पार्ट 1’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर ने छ साल बाद बड़े पर्दे पर सोलो हीरो को तौर पर कमबैक किया है. ऐसे में सुपरस्टार के फैंस में उनकी इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज था. वहीं उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा. फिर भी ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के एक हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अपनी आधी से ज्यादा लागत भी वसूल कर ली है.अब ये फिलम रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.
फिल्म के अब तक के कारोबार की बात करें तो ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के पहले दिन 82.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 38.2 करोड़, तीसरे दिन 39.9 करोड़, चौथे दिन 12.75 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दिन 21 करोड़ और सातवें दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘देवरा पार्ट 1’ की पहले हफ्ते तकी कुल कमाई 215.6 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के दूसरे फ्राइडे यानी 8वें दिन 6.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘देवरा पार्ट 1’ का आठ दिनों का कुल कलेक्शन अब 221.85 करोड़ रुपये हो गया है.
दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही धड़ाम हुई ‘देवरा पार्ट 1’ की कमाई
‘देवरा पार्ट 1’ ने अच्छी कमाई तो कर ली है और ये साल की चौथी सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म भी बन गई है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर रही है. फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते में एंंट्री करते ही भारी गिरावट देखी जा रही है. 300 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म एक हफ्ते में 220 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ‘देवरा पार्ट 1’ की कमाई में दूसरे वीकेंड पर तेजी आएगी और ये अपना बजट वसूल कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.