Devara First Review Out: जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ का काफी बज बना हुआ बै. ये फिल्म 27 सितंबर यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. साउथ सुपरस्टार की फिल्म को लेकर फैंस में इतनी एक्साइटमेंट है कि इसकी पहले दिन के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग हो रही है और ये फिल्म प्री टिकल सेल में ही मोटी कमाई कर चुकी है. इन सबके बीच अब ‘देवरा पार्ट 1’ का पहला रिव्यू भी आ गया है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है.


'देवरा' का पहला रिव्यू हुआ जारी
'देवरा' की थिएट्रिकल रिलीज को बस चंद घंटे बचे हैं. वहीं उससे पहले कई नेटीजंस ने फिल्म के रिव्यू शेयर किया है. नेटीजन ने फिल्म को एक्शन सीक्वेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए "विजुअल स्पेक्टेकल" कहा है. एक अन्य ने रिव्यू में लिखा है कि जूनियर एनटीआर ने शानदार परफॉर्म किया है जो फिल्म में पावर एड करता है. वहीं कई ने फिल्म के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ की है. 


एक यूजर ने मस्ट वॉच बताई फिल्म
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "अभी देवरा देखी और यह एक विजुअल स्पेक्टेकल है! आश्चर्यजनक एक्शन सीक्वेंस, पावरफुल परफॉर्मेंस और एक एपिक स्टोरीलाइन. सभी सिनेमालवर्स के लिए मस्ट वॉच."


 






पैसा वसूल है 'देवरा'
एक अन्य यूजर ने लिखा हैं, "पहला रिव्यू, देवरा, जूनियर एनटीआर असाधारण है, एक शानदार अभिनय पेश करते है जो एक बीट भी मिस नहीं करते है. वह फिल्म को बहुत जरूरी पावर देते हैं. सैफ अली खान शानदार है. जाह्नवी कपूर इरिटेटिंग है. देवरा एक पैसा वसूल एंटरटेनर जो बड़े स्क्रीन के लिए है 3.5/5"


 






एक यूजर ने लिखा, "एक्शन एक्शन एक्शन देवरा कहानी हाई-एक्शन सीक्वेंस और इमोशंसके इर्द-गिर्द घूमती है. कोराटाला पहले भाग में कुछ कच्ची और गहन कहानी दिखाते हैं."


 






'देवरा' की कहानी और स्टार कास्ट
कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित ‘देवरा पार्ट 1’ में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी 1980 और 1990 के दशक के काल्पनिक तटीय द्वीपों के इर्द-गिर्द घूमती है. जूनियर एनटीआर ने पिता और पुत्र देवरा और वरदा की भूमिका निभाई है जो लोगों को खलनायकों से बचाते हैं. सैफ अली खान ने फिल्म में मेन विलेन भैरा की भूमिका निभाई है वहीं जाह्नवी कपूर थंगम के किरदार में है. फिल्म के अन्य कलाकारों में श्रीकांत, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, मुरली शर्मा, तल्लुरी रामेश्वरी, अजय, शीन टॉम चाको शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने ‘एनिमल’ क्यों की थी साइन? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह