साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का करियर इन दिनों बुलंदी पर है. RRR की सफलता का डंका पूरी दुनिया में बजा. अब जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म 'देवारा' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धाक जमाने के लिए तैयार हैं. उनके फैन्स भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा' के ओटीटी राइट्स को लेकर कुछ रिपोर्ट्स तेजी से वायरल हो रही हैं.
नेटफ्लिक्स ने खर्च कर दिए 155 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा' के ओटीटी राइट्स को भारी भरकम रकम खर्च कर खरीद लिया है. यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ होगी. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म की सभी पांच भाषाओं के लिए ओटीटी अधिकार हांसिल कर लिए हैं. इसके लिए नेटफ्लिक्स ने 155 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं.
ओटीटी पर कब रिलीज होगी यह फिल्म?
बड़ी बात यह है कि फिल्म के निर्माताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के बीच एक और समझौते पर साइन हुए हैं. इस समझौते के मुताबिक, फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद ही इसकी स्ट्रीमिंग की जा सकेगी, लेकिन इसके बीच 56 दिनों का अंतर होगा.
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. फिल्म का पहला पार्ट 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगा. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इसके अलावा श्रीकांत मेका, टॉम शाइन चाको और नारायण भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. तगड़ी स्टार कास्ट के बाद अब हर कोई फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है. हाल ही में फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें जूनियर एनटीआर जबरदस्त एक्शन कर दुश्मनों को लहूलुहान करते नज़र आए थे.
यह भी पढ़ें-