Devara Second Single Out: जाह्नवी और Jr NTR की 'देवरा' का 'धीरे-धीरे' गाना रिलीज, रोमांटिक अंदाज देख मदहोश हुए फैंस
Devara Second Single Out: जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का सेकंड सिंगल 'धीरे-धीरे' रिलीज कर दिया गया है. इसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में देखने को मिल रहे हैं.
Devara Second Single Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'उलझ' को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इस फिल्म का गाना 'धीरे-धीरे' रिलीज कर दिया गया है.
'धीरे-धीरे' देवरा का दूसरा गाना है. इससे पहले जूनियर एनटीआर और जाह्नवी की फिल्म 'देवरा' का पहला गाना 'फियर' रिलीज हुआ था जो कि काफी पसंद किया गया था. वहीं अब 'धीरे-धीरे' सॉन्ग भी लोगों को पसंद आ रहा है. इसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी का गजब का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. बता दें कि, ये गाना हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है.
एक-दूसरे में डूबे दिखें जाह्नवी-जूनियर एनटीआर
जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' के धीरे-धीरे गाने को शिल्पा राव ने आवाज दी है. जबकि उनका साथ सिंगर अनिरुद्ध ने दिया है. इसमें जान्हवी और जूनियर की गजब की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. दोनों के रोमांटिक अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.
फैंस ने किए कमेंट्स
इस गाने को सुनने के बाद एक यूजर ने जूनियर एनटीआर को सच्चा ग्लोबल स्टार बताया है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, 'बहुत अच्छा गाना है जय एनटीआर'. एक यूजर ने जान्हवी और जूनियर एनटीआर के अलावा सिंगर शिल्पा की तारीफ करते हुए लिखा है कि, 'एनटीआर की मौजूदगी+जाह्नवी की एक्सप्रेशंस+शिल्पा की आवाज'. इसके आगे यूजर ने फायर इमोजी लगाई. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'जूनियर एनटीआर, रोंगटे खड़े कर देने वाला है'.
इस दिन रिलीज होगी 'देवरा'
जाह्नवी कपूर के लिए ये फिल्म बेहद खास होने वाली है. क्योंकि वे 'देवरा' के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में जाह्नवी और एनटीआर के अलावा श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, सैफ अली खान और शाइन टॉम चाको भी नजर आएंगे. 'देवरा' बड़े पर्दे पर 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: पति अमिताभ का नाम सुनकर भड़कीं जया बच्चन, इस बार जगदीप धनखड़ ने संसद में पढ़ा दिया पाठ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)