इस फिल्ममेकर ने कभी अमिताभ बच्चन के साथ किया था काम, दीं कई हिट फिल्में, फिर ऐसा पलटा समय की हो गया दीवालिया
Filmmaker Bankrupt: मनोज बाजपेयी, अनुराग कश्यप जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुके ये डायरेक्टर अब दीवालिया हो चुके हैं. उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं हैं.
Filmmaker Bankrupt: कई बार हम कितना भी ट्राई कर लें मगर सक्सेस बहुत मुश्किल से मिलती है. सक्सेस पाना आसान नहीं होता है इसके लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको ऐसे ही डायरेक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक समय में बहुत ही अच्छी फिल्में दी हैं लेकिन उसके बाद भी अब उन्हें अपनी खराब आर्थिक हालत की वजह से किराया देना भी भारी पड़ रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि देवाशीष मखीजा हैं. जिन्होंने शाद अली को फिल्म बंटी और बबली में असिस्ट किया था. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. अब अपना किराया भी नहीं दे पा रहे हैं.
देवाशीष मखीजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रिसर्चर की थी. उसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप को फिल्म ब्लैक फ्राइडे में असिस्ट किया था. अनुराग के बाद उन्होंने बंटी और बबली में शाद अली को भी असिस्ट किया था.
इस फिल्म से किया डायरेक्शन में डेब्यू
देवाशीष ने अपना डायरेक्शन में डेब्यू फिल्म ओंगा से किया था. जिसमें नंदिता दास और सीमा बिस्वास लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. उसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट की थीं. देवाशीष ने मनोज बाजपेयी की जोहरम भी डायरेक्ट की थी. ये फिल्म 2023 में ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है.
किराया देने के नहीं हैं पैसे
प्रणव चोखानी को दिए इंटरव्यू में देवाशीष ने बताया कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा- मैंने अपनी किसी फिल्म से पैसा नहीं कमाया है. मुझे अपना किराया भरने में दिक्कत हो रही है. जोहरम से मैं पैसे नहीं कमा पाया जिसकी वजह से मैं दीवालिया हो गया. मैंने पिछले पांच महीनों से किराया नहीं दिया है. मैं अभी लैंडलॉर्ड के आगे हाथ-पैर जोड़ रहा हूं के यार मुझे घर से मत निकालो.
देवाशीष ने यह भी बताया कि 20 स्क्रिप्ट तैयार होने के बावजूद, उन्हें अपने प्रोजेक्ट में इंवेस्ट करने के लिए प्रोड्यूसर्स को ढूंढने में स्ट्रगल करना पड़ रहा है. उनकी पहली निर्देशित फीचर फिल्म, अज्जी (2017), में जिसमे कोई बड़ा स्टार नहीं था वो 1 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. दुर्भाग्य से, सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद, अज्जी ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 15 लाख रुपये कमाए.