Lead Actor Tragic End In These Movies: बॉलीवुड के इतिहास में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी है. कई फिल्में ऐसी भी हुई जिनमें लीड एक्टर्स के दुःखद अंत से हर कोई हैरान रह गया था. लीड एक्टर का जब ट्रेजिक एन्ड हुआ तो दर्शक भी काफी इमोशनल हो गए थे.
हम आपको इस तरह की 4 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी. सब एक से बढ़कर एक हिट साबित हुई. हालांकि लीड एक्टर्स के दुःखद अंत ने सभी को इमोशनल कर दिया था. चलिए वे 4 फिल्में कौनसी है जानते हैं.
देवदास
'देवदास' फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित भी नजर आई थीं. संजय लीला भंसाली ने इस हिट फिल्म का डायरेक्शन किया था. फिल्म में शाहरुख के किरदार का दुःखद अंत होता है. उनके किरदार की मौत का सीन हर किसी को गमगीन कर देता है.
कल हो ना हो
'कल हो ना हो' में भी शाहरुख खान नजर आए थे. उनका साथ प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने भी दिया था. ये फिल्म साल 2003 में आई थी और इसका डायरेक्शन किया था निखिल आडवाणी ने. इस फिल्म में भी शाहरुख के किरदार अमन की मौत हो जाती है. अमन को एक बीमारी हो जाती है जो उसकी मौत का कारण बनती है.
रंग दे बसंती
सुपरहिट फिल्म 'रंग दे बसंती' साल 2006 में सिनेमाघरों में आई थी. इसमें आमिर खान, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, और आर माधवन ने अहम रोल निभाया था. ऐतिहासिक घटनाओं पर बेस्ड 'रंग दे बसंती' सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म में आमिर खान के किरदार की मौत हो जाती है. बता दें कि इसके डायरेक्टर राकेश ओमप्रकश मेहरा थे.
रांझणा
साउथ सुपरस्टार धनुष की ये बॉलीवुड फिल्म थी. 'रांझणा' में उनके साथ सोनम कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. आनंद एल राय ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. 2013 में आई 'रांझणा' में धनुष का किरदार कुंदन सोनम के किरदार जोया हैदर के प्यार में पागल रहता है और इसी प्यार की सनक में कुंदन का दुःखद अंत होता है.