हेमा मालिनी नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थीं हिंदी सिनेमा की पहली 'ड्रीम गर्ल', ऐसी बेबाक महिला जिन्होंने बनाए थे कई रिकॉर्ड, जानें कौन थीं वो
First Dream Girl of Hindi Cinema: हिंदी सिनेमा में जब भी ड्रीम गर्ल की बात करते हैं तो सबके जहन में हेमा मालिनी का नाम आता है. लेकिन असल में फिल्म इंडस्ट्री की पहली 'ड्रीम गर्ल' कोई और थीं.
Devika Rani Birth Anniversary: वैसे तो भारतीय सिनेमा की शुरुआथ साल 1913 में दादासाहेब फाल्के ने की थी लेकिन समय के साथ कुछ ऐसी चीजें होती गईं जो बिल्कुल नई थीं. भारतीय सिनेमा में एक ऐसी बेबाक एक्ट्रेस आई जिसने किसी भी सीन को करने में कोई आपत्ति नहीं जताई. जिस दौर में महिलाओं को पढ़ने की भी इजाजत नहीं थी उसमें इन्होंने विदेश से पढ़ाई की और भारतीय सिनेमा में कई रिकॉर्ड्स बनाए.
जी हां, हम बात भारतीय सिनेमा की पहली ड्रीम गर्ल, फर्स्ट लेडी के नाम से मशहूर देविका रानी की कर रहे हैं. जिन्होंने पहला 'फर्स्ट किसिंग' दिया और भी कई रिकॉर्ड्स बनाए. चलिए आपको देविका रानी के शुरुआती सफर और अंतिम सफर के बारे में बताते हैं.
देविका रानी का फैमिली बैकग्राउंड
30 मार्च 1908 को विशाखापतनम में देविका रानी चौधरी का जन्म एक वेल एजुकेटेड फैमिली में हुआ था. इनके पिता मनमथनाथ चौधरी और उनकी वाइफ लीला देवी चौधरी दोनों ही डॉक्टर थे. देविका रानी के पिता जमींदार खानदान से ताल्लुख रखते थे जो डॉक्टर होने के साथ जमींदारी भी करते थे और कर्नल भी थे.
वहीं देविका रानी की मां लीला देवी रवींद्रनाथ टैगोर भांजी थीं. देविका रानी बहुत अमीर थीं और उनके पिता ने उन्हें उस दौर में खूब पढ़ाया लिखाया जब लोग महिलाओं को घर से भी नहीं निकलने देते थे. देविका रानी जब 9 साल की थीं तब उनके पैरेंट्स ने इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने भेज दिया. पढ़ाई के बाद वो लंदन गईं और वहां एक्टिं-म्यूजिक की क्लास ली. इसके साथ ही उन्होंने आर्ट डायरेक्शन और कॉस्ट्यूम की भी कला सीखी.
देविका रानी की पहली फिल्म
कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही देविका रानी की मुलाकात लंदन में हिमांशु रॉय से हुई. जो इंग्लिश फिल्में बनाते थे, एक्टिंग करते थे और कहानियां भी लिखते थे. उनकी मुलाकात दोस्ती में बदली, प्यार हुआ और फिर साल 1929 में उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद देविका और हिमांशु राय ने एक फिल्म बनाई जिसका नाम 'कर्मा' (1933) था.
इस फिल्म को हिंदी और इंग्लिश में बनाया गया और इसमें देविका रानी ने अपने पति हिमांशु राय के साथ बतौर लीड रोल काम भी किया था. इस फिल्म के बाद हिमांशु और देविका भारत आ गए और मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस 'बॉम्बे टॉकीज' शुरू किया. ये प्रोडक्शन हाउस उस समय भारत के लिए बहुत नया था जिसमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था.
'बॉम्बे टॉकीज' की पहली फिल्म 'जीवन नईया' बनाई जिसमें देविका रानी और अशोक कुमार लीड रोल में नजर आए. अशोक कुमार को इसी फिल्म से इंट्रोड्यूस किया गया था. इसके बाद उन दोनों ने 'अछूत कन्या' फिल्म की जो सुपरहिट हुई. देविका रानी और अशोक कुमार ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था.
देविका रानी के रिकॉर्ड्स
देविका रानी को लेकर कहा जाता था कि वो बहुत ही बेबाक, शानदान और जानदार अदाकारा थीं. वो हर तरह के रोल में ढल जाती थीं और अपनी फिल्मों में गाने भी खुद ही गाती थीं. साल 1933 में आई फिल्म कर्मा देविका रानी की पहली फिल्म थी और उन्होंने इस फिल्म अपने पति हिमांशु राय के साथ एक किसिंग सीन दिया था जो भारतीय सिनेमा का पहला किसिंग सीन था. इस किस को उन्होंने पूरे 4 मिनट तक किया था जो अब तक का सबसे लंबा किसिंग सीन बताया जाता है.
भारतीय सिनेमा की पहली महिला एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का 'फर्स्ट लेडी' भी कहते हैं. इसके साथ ही देविका रानी बेहद खूबसूरत थीं और फिल्मों में उनका काम बेमिसाल था, उस समय के नौजवान उनके फैन हुआ करते थे. इस वजह से उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली 'ड्रीम गर्ल' भी कहते हैं. देविका रानी की कंपनी 'बॉम्बे टॉकीज' में बनी फिल्म किस्मत (1943) ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली 1 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म है.
देविका रानी का निधन
साल 1940 में देविका रानी के पति हिमांशु रॉय का निधन हो गया था. इसके बाद 'बॉम्बे टॉकीज' का कार्यभार देविका रानी ही संभालने लगीं लेकिन उनका मन नहीं लगता था तो उन्होंने कंपनी से अपने शेयर्स बेचे और साल 1945 में रशियन Svetoslav Roerich से शादी की और बैंगलोर शिफ्ट हो गईं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर उन्होंने ढेर सारी प्रॉपर्टी खरीदी और रियल स्टेट का बिजनेस करने लगीं. साल 1993 में उनके दूसरे पति की भी मौत हो गई थी. 1 साल अकेले रहने के दौरान वो काफी बीमार रहने लगी थीं. 9 मार्च 1994 को देविका रानी का निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स जॉइन करने के सवाल पर कपिल शर्मा ने दिया जवाब, मजाकिया अंदाज में कही ये बात