Devoleena Bhattacharjee O Antava Dance: टेलीविजन की 'गोपी बहू' यानि कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देवोलीना का ये वीडियो आपके पहले भी देखा होगा लेकिन इस बार फैंस ने बैकग्राउंड सॉन्ग बदल दिया है. देवोलीना के पुराने वीडियो में उनके फैंस ने गाना बदल कर सामंथा का लेटेस्ट रिलीज आइटम सॉन्ग 'ओ अंटवा' लगा दिया है. देवोलीना के इस वीडियो में उनके स्पेप्स बीट्स के साथ एक दम मैच कर रहे हैं.
इस वीडियो में आप देवोलीना को पार्ट में पीले रंग की बिकिनी में थिरकते देख सकते हैं. इसके साथ ही सामंथा ने एक कपड़ा अपने कमर से बांधा हुआ है जो कि उनके लुक को कही ज्यादा सिजलिंग बना रहा है. यहां देखिए देवोलीना का ये वीडियो:
बता दें कि देवोलीना इन दिनों बिद बॉस 15 में शानदार गेम प्ले कर रही हैं. देवोलीना अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रहती हैं. देवोलीना पिछले दिनों लेडीज वर्सेज जेंटलमेन के सीजन दो दिखाई दी थीं. शो के दौरान देवोलीना के एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र छिड़ जाता है जिसके बाद वह अपने आप को संभाल नहीं पाती. देवोलीना की आंखों से आंसू छलक आते हैं.
फैंस देवोलीना की पर्सनल लाइफ में काफी दिलचस्पी रखते हैं इसके साथ ही हर कोई ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहता है कि आखिर देवोलीना किसे डेट कर रही हैं. देवोलीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन देवोलीना अपनी एक से एक शानदार तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: