Sidharth Shukla Death Anniversary: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को आज एक साल हो गया और उनकी पहली पुण्यतिथि पर परिवार से लेकर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी उनसे जुड़ी कुछ खास यादें साझा कीं, जो उन्हें आज भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं. देवोलीना उन हस्तियों में से एक थीं, जिन्होंने 2019 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के घर के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ समय बिताया. जबकि दोनों ने शो में एक रोलर-कोस्टर यात्रा की थी, भट्टाचार्जी अभी भी उनके करीबी सहयोगियों में से एक थे.
सिद्धार्थ को याद करते हुए देवालीना ने कहा कि उन्हें वो यादें बस कल की तरह लगत हैं. देवोलीना ने कहा, "जब भी मेरे दिमाग में यह ख्याल आता है कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं, तो मुझे बहुत खेद और दुख होता है. वह एक अच्छे व्यक्ति थे. शो में हम लड़े लेकिन सौहार्दपूर्ण भी रहे. शो के बाहर हम बहुत अच्छे दोस्त थे. मैं कभी-कभी मुस्कुराती हूं, सोचती हूं कि कैसे वह मेरी टांग खींचता था, मेरे साथ फ्लर्ट करता था, और उस घर में मेरे लिए गाता था. जब मैं शो में घायल हुई तो उन्होंने मेरा ख्याल रखा."
40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए थे Sidharth Shukla, मौत की खबर से हिल गई थी फिल्म इंडस्ट्री
शुक्ला का फैंटेसी उनकी विरासत को जीवित रखता है और भट्टाचार्जी कहते हैं, “मुझे लगता है कि यही असली सफलता है. यह सफलता सभी को नहीं मिलती. मुझे उम्मीद है कि सिद्धार्थ जहां भी हों, शांति से हों." बता दें कि पिछले साल 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला की उनके ही घर में मौत हो गई थी. सिद्धार्थ शुक्ला केवल 40 वर्ष की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए और इसने पूरी इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था.
ब्रह्मा कुमारियों के बीच पहुंचा परिवार
सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां रीता और दो बहनें हैं. अब एक साल हो गया है और उनकी यादें न केवल उनके परिवार बल्कि इंडस्ट्री के उनके प्रशंसकों और दोस्तों के दिलों में अभी भी ताजा हैं. अभिनेता की पहली पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर, उनकी मां रीता शुक्ला और बहनों सहित उनके परिवार के सदस्य ब्रह्मा कुमारियों के साथ प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुए. सिद्धार्थ लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो बालिका वधू में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे, ब्रह्मा कुमारियों के उत्साही अनुयायी थे और अक्सर अपनी मां के साथ उपस्थित होते थे. प्रार्थना सभा की कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. साथ ही भोग व प्रसाद का वितरण किया गया.