नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री और रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचर्जी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई. देवोलीना के ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने उनके मामले को संज्ञान में ले लिया है.


देवोलीना ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और मुंबई पुलिस एवं महाराष्ट्र साइबर को टैग करते हुए लिखा, "मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र साइबर इस मैसेज को देखिए, मुझे इस महिला की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. आपसे अनुरोध करती हूं कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें."



धमकी भरे संदेश में क्या लिखा है?
देवोलीना ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है उसमें सबीहा अमन नाम की महिला की ओर से उन्हें मैसेज किया गया है. मैसेज में लिखा है, "आप बार बार अरहान की बेइज़्ज़ती कर रही हैं. और जिसके लिए आप ये सब कर रही हैं, आप याद रखना, न आपकी और न उन दोनों की लाश भी किसी को नहीं मिलेगी. मैं रश्मी और सिद्धार्थ शुक्ला की बात कर रही हूं. आज के बाद अपना मुंह बंद रखें. आइंदा अगर आपने अरहान के खिलाफ कोई बात की तो वो आपका आखिरी दिन होगा."


देवोलीने के इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने उनसे संपर्क करने के लिए जानकारी मांगी. जिसके बाद देवोलीना ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने सारी जानकारी भेज दी है. बता दें कि मैसेज में सिर्फ देवोलीना ही नहीं, बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को भी धमकी दी गई है.



बता दें कि बिग बॉस के घर में रश्मी देसाई और अरहान खान एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि बाद में सलमान खान ने शो में खुलासा किया था कि अरहान का एक बच्चा है और उन्होंने ये बात रश्मि से छुपाई है. इस मामले के सामने आने के बाद रश्मि हैरान हुई थीं, लेकिन उन्हें माफ कर दिया था.


ये भी पढ़ें:
PM मोदी ने कहा था, 'धर्म-जाति नहीं देखता COVID-19', अब जावेद अख्तर ने दिया ये रिएक्शन 

यूजर ने पूछा, फिल्में फ्लॉप हो रही हैं कब होंगे रिटायर? शाहरुख खान ने जवाब से कर दी बोलती बंद