Dhadak Day 1 Box Office: डेब्यू स्टार्स की सबसे बड़ी ओपनर बनी 'धड़क', जानें कलेक्शन
ईशान खट्टर की एक्टिंग के साथ-साथ जाह्नवी कपूर का भोलापन और एक्सप्रेशंस दर्शकों को सिनेमाहॉल तक खींचने में कामयाब रहे.
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. जाह्नवी और ईशान दोनों की काफी समय से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. ऐसे में जबरदस्त प्रमोशन के बीच रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. डेब्यू के तौर पर जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म का पहला दिन बेहद खास रहा. ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही जहां दर्शक ईशान खट्टर की एक्टिंग के कायल हो गए थे वहीं जाह्नवी कपूर का भोलापन और एक्सप्रेशंस दर्शकों को सिनेमाहॉल तक खींचने में कामयाब रहे.
Dhadak Movie Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी 'धड़क'
स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए फिलम मेकर्स और बॉलीवुड स्टार्स ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी वहीं फिल्म क्रीटिक्स से इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपेनिंग की है. पहले दिन इस फिल्म ने 8.71 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही ये फिल्म न्यूकमर एक्टर्स की यह सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं.
#Dhadak takes a HEROIC START... Rarely does a film starring absolute newcomers open so well... Day 1 is higher than #StudentOfTheYear [₹ 8 cr]… Fri ₹ 8.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2018
इस कलेक्शन के साथ 'धड़क' ने करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'राज़ी' के ओपेनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें कि इस फिल्म को देश भर में 2235 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. बाकी ओवरसीज इस फिल्म को 556 स्क्रीन्स दी गई थीं. ऐसे में वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 2791 पर रिलीज किया गया था. ऐसे में फिल्म का ये कलेक्शन काफी अच्छा है. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराठ' का ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.
'धड़क' देखने के बाद धड़का जाह्नवी कपूर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड का दिल, दिया ये रिएक्शन
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को दो स्टार देते हुए कहा है कि इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर समाज की जातिगत सोच को इस कदर निर्वस्त्र किया कि देशभर में बहस शुरू हो गई. 'सैराट' ने दिखाया कि समाज का समर्थवान तबका भले ही लड़की को बुलेट और ट्रैक्टर चलाने की आज़ादी दे दे, उससे घुड़सवारी कराए और तेज तर्रार बना दे लेकिन जैसे ही वो अपनी बिरादरी से बाहर निकलकर 'प्रेम' चुनती है उसका जीना दुश्वार हो जाता है. समाज तो उसे बेदखल करता ही है उसका परिवार भी उससे जीने की हर वजह छीन लेना चाहता है. सैराट का ही हिंदी रीमेक है 'धड़क'. फिल्म का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यहा देखिए फिल्म का ट्रेलर: