'धड़क' डायरेक्टर Shashank Khaitan ने पिक बॉल चैंपियनशिप का आगाज किया
Shashank Khaitan: धड़क जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाने वाले शशांक खेतान ने पिकबॉल चैंपियनशिप का आगाज कर दिया है. डायरेक्टर ने देश में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है.
!['धड़क' डायरेक्टर Shashank Khaitan ने पिक बॉल चैंपियनशिप का आगाज किया Dhadak Director Shashank Khaitan Start the Pick Baal Champion Ship Watch Full Detail 'धड़क' डायरेक्टर Shashank Khaitan ने पिक बॉल चैंपियनशिप का आगाज किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/9921c2091e891f129fef5b9cd15380011682846416009462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shashank Khaitan Start the Pick Baal Championship: फैमिली एंटरटेनमेंट मूवीज (Family Movies) बनाने के लिए मशहूर शशांक खेतान की स्पोर्ट्स में बहुत गहरा इंट्रेस्ट है. हाल ही में शशांक खेतान (Shashank Khaitan) ने 'ग्लोबल स्पोर्ट्स पिक बॉल चैंपियनशिप (Global Pick Ball Championship)' का आगाज कर देश में एक्टिव रूप से खेल को प्रमोट करने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं.
शशांक खेतान ने रखी अपनी बात
'ग्लोबल स्पोर्ट्स पिकलबॉल चैंपियनशिप' को शुरू करने के मौके पर शशांक खेतान ने कहा, 'किसी भी चीज़ को पेश करने से पहले उसके बारे में अवेयरनेस पैदा करना जरूरी होता है. पिकबॉल के आसान रंग कई पॉसीबिल्टीज को पेश कर सकते हैं. पहले से ही खेलने वाले तमाम खिलाड़ियों की एक अपनी कम्यूनिटी है. 14-15 साल की उम्र से लेकर 60-70 साल की ऐज तक खिलाड़ियों में काफी कंपटीशन है. इस बारे में मेरा मानना है कि यह खेल इंडियन कम्यूनिटी के लिए बहुत ही बेहतरीन रहेगा, और बेसिक ढांचे पर भी बहुत भारी नहीं है.'
आपको बता दें कि ग्लोबल स्पोर्ट्स कंपनी के फाउंडर और पार्टनर हेमल जैन, मेघश्रेय एनजीओ की सीमा सिंह के साथ बॉलीवुड डायरेक्टर शशांक खेतान ने 'ग्लोबल स्पोर्ट्स पिक बॉल चैंपियनशिप' शुरू करके भारत में एक्टिव रूप से स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए साथ आएं हैं.
इन मूवीज में दिखा चुके हैं जलवा
शंशांक खेतान अपने शानदार फिल्मी करियर में 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'धड़क' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' तथा 'गोविंदा नाम मेरा' जैसी कई बेहतरीन फैमिली बना चुके हैं.
शंशांक खेतान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट के मोर्चे पर शंशांक खेतान (Shashank Khaitan) की डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हुई कॉमेडी थ्रिलर 'गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera)' को रिटेन और डायरेक्ट किया था. 'गोविंदा नाम मेरा' को वायाकॉम18 स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस ने एक साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. इसके साथ डायरेक्टर (Director) अपने नए प्रोजेक्ट्स (New Projects) की तैयारी में लगे हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)