मुंबई: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया. अब इसी ट्रेलर के एक डायलॉग का इस्तेमाल मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता फैलाना के लिए किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.


मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मीम शेयर किया है जिसमें 'धड़क' फिल्म का एक डॉयलॉग लिखा हुआ है, लेकिन जाह्नवी के चेहरे की जगह ट्रैफिक सिग्नल की तस्वीर लगा दी गई है. दरअसल ट्रेलर में एक सीन में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर से कहती हैं, “क्या नाटक कर रहा है, मुझे देख क्यों नहीं रहा?” फिल्म के इसी डायलॉग को मुंबई पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए इस्तेमाल किया है.


तस्वीर के साथ मुंबई पुलिस ने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा, “ट्रैफिक सिग्नल्स के इमोशनल हिस्से को कम मत आंकिये!! वैसे भी इनके ई-चालान आपके रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं रहते. ट्रैफिक सिग्नल्स ज़रूरी है.” ट्रैफिक सिग्नल्स तोड़ने वालों के लिए मुंबई पुलिस का ये रचनात्मक मीम लोगों को खूब पसंद आ रहा है.






बाद में मुंबई पुलिस के इस ट्वीट की तस्वीर को जाह्नवी और इशान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया. गौरतलब है कि ईशान और जाह्नवी की ये फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है.



करीब 12 घंटे में मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को 1400 से ज्यादा रीट्वीट और 4 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस आए दिन इस तरह के रचनात्मक मीम के ज़रिए लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने का काम करती रहती है.