नई दिल्ली: सिल्वर स्क्रीन पर 20 जुलाई को 'धड़क' दस्तक देने वाली है. उससे पहले इस फिल्म का प्रमोशन पूरे जोश और जज्बे के साथ किया जा रहा है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट मराठी मूवी 'सैराट' की रीमेक है. इसकी कहानी इश्क और समाज पर है. फिल्म 'धड़क' से बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. वहीं शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शशांक खेतान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.


जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर


भावुक जाह्नवी ने कहा- सबसे ज्यादा प्रेरणा घर परिवार से ही मिलती है. मुझे सबसे ज्यादा अपनी मां से इंस्पिरेशन मिला है. मां को देखकर बड़ी हुई हूं. वो सिर्फ एक बार सेट पर आयी थी. वह 20 मिनट तक रुकी थी.


जाह्नवी ने कहा- मैं कोई स्टार नही हूं. मैं सिर्फ एक एक्टर हूं. अभी मुझे जो भी एटेंशन मिल रहा है वो मुझे मां-पापा की वजह से मिल रहा है. उनके काम की वजह से मिल रहा है.


जाह्नवी से जब पसंदीदा एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा एक नही हैं, दस बीस हैं, मूड के हिसाब से बदलते रहते हैं. वहीं इशान ने कहा- मेरे 100-200 पसंदीदा एक्टर हैं.


सवाल- शाहिद कपूर से किस तरह की टिप्स मिली. जवाब में इशान ने कहा- मुझे उनसे ज्यादा इंस्पायरिंग बड़े भाई मिल नहीं सकते थे. उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता है. वो हमेशा कोशिश करते हैं कि मैं ठीक करूं. मैं बहक ना जाउं. वहुत लविंग पर्सन है.


# सवाल क्या फिल्म में सैराट का फ्लेवर है या मल्टीप्लेक्स के हिसाब बदल दिया गया है. इसके जवाब में इशान ने कहा- ये उसका रीमेक नहीं है. उसपर आधारित है. इसमें कई परिवर्तन किए गए हैं. फिल्म हमने नहीं बनायी है. हम एक्टर के तौर पर बात करेंगे.


सवाल- फिल्म सैराट पर बनी है. आपने कैसे किरदार को निभाया. जाह्नवी का जवाब- उस फिल्म में पूरा रोल काफी प्रभावित करने वाला था. लेकिन हमारा किरदार थोड़ा अलग है. वहीं इशान ने कहा- तुलना होगी. लेकिन अलग फिल्म है. ये हिंदी फिल्म में है. हमने अपने किरदार को ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश की.


# बचपन से मुझे सिखाया गया कि मेहनत करो और काम करो. सभी प्रेशर खत्म हो जाते हैं: इशान खेतान


मनीष मल्होत्रा ने फिल्म के बारे में मुझसे बात की थी और उन्होंने करण जी से बात की थी. उसके करीब एक महीने बाद फिल्म मिली. मैंने ऑडिशन दिया. उसके बाद उन्होंने फिल्म के बारे में बताया: जाह्नवी


# फिल्म धड़क के लिए किसी ने प्रेशर नहीं दिया. मैं प्रेशर के बारे में नहीं सोचती हूं. मैं जिम्मेदारी की तरह लेती हूं. मुझे बहुत प्यार मिला है: जाह्नवी


# न्यूज रूम में थिरके इशान और जाह्नवी


कला को ज्यादा महत्व देता हूं: ईशान


मेहनत से फिल्म में काम किया. फिल्म में काफी मेहनत की है: जाह्नवी