मुंबई: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार कहलाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म रिलीज़ होने से कुछ महीने पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गईं. श्रीदेवी ने अपनी ज़िंदगी के आखिरी दौर में जाह्नवी को अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखने के लिए हर मुमकिन मदद की. मगर कुदरत को ये मंज़ूर नहीं था कि वह अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर अभिनय करते देख सकें.


जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ कल (20 जुलाई) बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म हिट होगी या फ्लॉप यह तो फिल्म के पर्दे पर आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन एक बात तय है कि जाह्नवी के दिल में ये कसक ताउम्र रहेगी कि उनकी मां श्रीदेवी उनकी पहली फिल्म नहीं देख पाईं.



(तस्वीर: इंस्टाग्राम)

ये बात जगज़ाहिर है कि श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी सिनेमा की दुनिया में अपना करियर बनाएं. हालांकि, बेटी की ज़िद के आगे उनको अपना फैसला बदलना पड़ा था. जाह्नवी को फिल्मों में आना था इसलिए श्रीदेवी ने उन्हें विदेशी एक्टिंग स्कूल में भर्ती भी करवाया था ताकि वहां से जाह्नवी एक्टिंग की बारीकियां सीख सकें.


जाह्नवी ने मां के गुज़रने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में उनको लेकर कई बातें कही थीं. जाह्नवी ने बताया था कि कैसे श्रीदेवी फिल्म बनने के दौरान उनकी छोटी छोटी चीज़ों पर अपनी पैनी नज़र रखती थीं. जाह्नवी के मुताबिक जब श्रीदेवी ने ‘धड़क’ का कुछ मिनट का वीडियो क्लिप देखा था तब भी उन्होंने जाह्नवी को कई चीज़ों में सुधार करने को कहा था.


‘धड़क’ में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की एडेप्टेशन है. फिल्म की रिलीज़ से पहले ईशान और जाह्नवी इसके प्रमोशन में पूरा दमखम लगाए हुए नज़र आए. हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है और दर्शकों को भी इसका इंतज़ार है. इन सबके बीच एक चीज़ जो जाह्नवी को खल रही होगी वह है उनकी मां श्रीदेवी की गैरमौजूदगी.


यहां देखें फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर...