नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क ' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ईशान और जाह्नवी की कैमेस्ट्री कमाल की लग रही है. फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है इसलिए फिल्म में दोनों ही थोड़ी राजस्थानी भाषा बोलते नजर आ रहे हैं. वैसे तो ट्रेलर से ही फिल्म की कहानी आपको समझ आ जाती है. फिल्म दो कॉलेज स्टूडेंट्स की लव स्टोरी पर है. जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है और लड़की के परिवार को ये रास नहीं आता.

फिल्म में आशुतोष राणा एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं जिसकी बेटी हैं जाह्ववी कपूर. परिवार की रजामंदी के खिलाफ दोनों भाग जाते हैं और उसके बाद उन्हें किन-किन मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ रहा है इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रही है. फिल्म में कई जगह ह्यूमर भी डालने की कोशिश की गई है.



बता दें फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है.ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. बता दें कि ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं और करन जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.



ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे ईशान को लेकर कहा कि इस खास मौके पर वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज से 15 साल पहले मेरा बड़ा बेटा शाहिद भी इंडस्ट्री में लॉन्च हुआ था. इतने साल बाद अब ईशान लॉन्च होने जा रहा है वो भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले, मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई और हो ही नहीं सकती.

वहीं, अगर जाह्नवी की बात करें तो भले ही जाह्नवी की जिंदगी के इस खास मौके पर उनकी मां श्रीदेवी आज उनके पास नहीं हैं लेकिन उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से देखे थे. श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थी और उन्होंने मौत से कुछ वक्त पहले ही फिल्म की 25 मिनट की क्लिप देखी थी. साथ ही उन्होंने उसमें कुछ बदलाव और सुझाव भी जाह्नवी को दिए थे.