नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ कि रिलीज़ को अब बस तीन दिनों का वक्त रह गया है. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट जमकर ‘धड़क’ का प्रमोशन कर रही हैं. इसी सिलसिले में आज जाह्नवी और ईशान ABP न्यूज़ के दफ्तर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे. दोनों सितारों ने इंटरव्यू के दौरान कई सवालों के जवाब दिए.

मां श्रीदेवी को लेकर पूछे गए सवाल पर जाह्नवी थोड़ी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा प्रेरणा घर परिवार से ही मिलती है. मुझे सबसे ज्यादा अपनी मां से इंस्पिरेशन मिला है. मां को देखकर बड़ी हुई हूं. वो सिर्फ एक बार सेट पर आई थीं. वह 20 मिनट तक रुकी थीं.

जब ईशान से सवाल किया गया कि क्या इस फिल्म में सैराट का फ्लेवर है या फिर इसमें मल्टिप्लेक्स के हिसाब से बदलाव किए गए हैं? इस पर उन्होंने कहा, “ये उसका रिमेक नहीं है. उसपर आधारित है. इसमें कई बदलाव किए गए हैं. फिल्म हमने नहीं बनाई है. हम एक्टर के तौर पर बात करेंगे.”

फिल्म ‘धड़क’ कैसे मिली, जब यह सवाल जाह्नवी कपूर से पूछा गया तो उन्होंने बताया, “मनीष मल्होत्रा ने फिल्म के बारे में मुझसे बात की थी और उन्होंने करण जी से बात की थी. उसके करीब एक महीने बाद फिल्म मिली. मैंने ऑडिशन दिया. उसके बाद उन्होंने फिल्म के बारे में बताया.”

यहां देखें पूरा इंटरव्यू...




जाह्नवी से जब ‘सैराट’ और उनके किरदार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “फिल्म में पूरा रोल काफी प्रभावित करने वाला था. लेकिन हमारा किरदार थोड़ा अलग है.”

वहीं, इस सवाल का जवाब देते हुए ईशान ने कहा, “तुलना होगी. लेकिन अलग फिल्म है. ये हिंदी फिल्म है. हमने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है.”

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...