नई दिल्ली: ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज़ को अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में शनिवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जान्हवी और ईशान के परिवार और दोस्तों के लिए फिल्म की पहली स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गयी. सबसे पहले फिल्म के निर्माता करण जौहर और उनकी मां हीरु जौहर पहुंचे.


इसके बाद जाह्नवी कपूर की मां और उनके परिवार के बेहद करीबी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान ईशान खट्टर की मां नीलिमा अजीम बेटे की पहली फिल्म देखने उन्हीं के साथ पहुंचीं.





वहीं जाह्नवी कपूर का पूरा परीवार इस स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. जान्हवी के चाचा अनिल कपूर, संजय कपूर, बहनें सोनम कपूर, शनाया कपूर, दोस्त अनन्य पांडेय जो 'जल्द ही स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं 'धड़क' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं.


Video: रणबीर कपूर ने सड़क पर किया ऐसा सवाल, राजी को गईं आलिया





इसके साथ ही फिल्म मेकर आर. बाल्की और उनकी पत्नी गौरी शिंदे जिन्होंने श्रीदेवी की कमबैक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' का डायरेक्शन किया था वो भी जाह्नवी और ईशान की डेब्यू फिल्म देखने पहुंचे. अर्जुन कपूर शहर में नहीं थे ऐसे में उनके दोस्त वरुण धवन ने अर्जुन की कमी पूरी की.


दोस्तों के साथ लंच पर निकलीं मीरा कपूर, क्यूटनेस के साथ फ्लॉन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप





अर्जुन की बहन अंशुला जान्हवी के साथ थीं. इसके साथ ही बोनी कपूर भी बेटी का हाथ थामे नजर आए. गौर करने वाली बात यह रही की जब फिल्म देखने लोग जा रहे थे तो सबके चेहरे पर एक उत्सुकता थी लेकिन जब फिल्म देख कर बाहर निकले तो सबकी आंखों में एक उदासी थी.








खास तौर पर जान्हवी, जिनकी आंखे नम थी. ज़ाहिर सी बात है कि इस खास मौके पर सभी थे सिवाय श्रीदेवी के. इस दौरान जाह्नवी समेत उनके पूरे परिवार ने उन्हें काफी मिस किया.








इसके साथ ही आपको बता दें कि यह मराठी फिल्म 'सैराठ' की आधिकारिक रीमेक है. इन दिनों ईशान और जाह्नवी कपूर इस फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.








दोनों ही अपनी डेब्यू फिल्म को हिट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ये उनके प्रमोशन में साफ झलक रहा है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ईशान और जाह्नवी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि अभी तक इस फिल्म के कई पोस्टर्स, टीजर, ट्रेलर और गाने रिलीज कर दिए गए हैं. जिन्हें देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में भी दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आने वाली है.








क्योंकि फिल्म एक यूथ की लव स्टोरी पर आधारित है इसलिए इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ईशान और जाह्नवी अपनी टार्गेट ऑडियंस (यूथ) तक पहुंचने के लिए प्रमोशन के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को भी चुना. इसके साथ ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ईशान और जाह्नवी ने मैग्जीन के लिए फोटोशूट भी कराया है.








दोनों के इस फोटोशूट को भी काफी पसंद किया गया है. अभी तक फिल्म के ट्रेलर, गानों और प्रमोशन को मिल रहे दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखने के बाद साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है.