Dhak-Dhak Trailer Out: फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी बॉलीवुड टैलेंटेड एक्ट्रेस की ब्रिगेड में शामिल हैं. ये सभी पहली बार, तापसी पन्नू द्वारा को-प्रोड्यूस ‘धक धक’ नाम की ड्रामा फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगीं. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर भी ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जिसे काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
‘धक धक’ फिल्म का ट्रेलर आउट
फिल्म ‘धक धक’ का धांसू ट्रेलर आज 9 अक्टूबर को रिलीज़ हो गया. तीन मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत में इस कहानी के चार मुख्य कैरेक्टर के इंट्रोडक्शन से होती है, जिन्हें बाइक चलाना पसंद है. उनमें से एक, रत्ना पाठक शाह द्वारा स्टारर कैरेक्टर भी है जिनका बाइक चलाने के लिए लड़के मजाक उड़ाते हैं. फिर वे सभी दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क की ओर यात्रा शुरू करने की प्लानिंग करती हैं. वे खारदुंग ला की ओर जाती हैं जो लद्दाख के लेह जिले में स्थित है. ट्रेलर साहस और फ्लैक्सिबिलिटी के बारे में एक कहानी की झलक देता है, साथ ही यह भी बताता है कि विभिन्न धर्मों से संबंधित होने के बावजूद लोग एक साथ कैसे रहते हैं. फिल्म में रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं.
धक धक को तापसी पन्नू ने किया है को-प्रोड्यूस
धक-धक पारिजात जोशी और तरुण डुडेजा द्वारा लिखित और डुडेजा द्वारा निर्देशित है. इसका निर्माण बीएलएम पिक्चर्स, आउटसाइडर फ्लिम्स प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज के बैनर तले तापसी पन्नू, अजीत अंधारे, केविन वाज़ और प्रांजल खंडड़िया द्वारा किया गया है. फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, मनाली, लेह और लद्दाख में की गई है. ये फिल्म13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि तापसी ने पहली बार ब्लर के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा था और धक धक एक प्रोड्यूर के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म है.
धक धक स्टार कास्ट वर्क फ्रंट
शाह को आखिरी बार 2022 की सोशल कॉमेडी-ड्रामा जयेशभाई जोरदार में देखा गया था, जिसमें रणवीर सिंह और शालिनी पांडे ने अभिनय किया था. दीया मिर्जा को हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में देखा गया था, जो भारत में कोविड-19-प्रेरित लॉकडाउन और उसके परिणामों पर आधारित थी. वह जल्द राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगी. इस बीच, संजना सांघी की आखिरी फिल्म, आदित्य रॉय कपूर के साथ 2022 की एक्शन थ्रिलर ‘राष्ट्र कवच ओम’ थी. वहीं फातिमा सना शेख आखिरी बार ओटीटी फिल्म ‘थार’ में नजर आई थीं.