Dhanashree Surgery: सर्जरी के बाद भी बुलंद हैं धनश्री के हौसले, पति युजवेंद्र चहल ने भी कुछ यूं लुटाया प्यार
Yuzvendra's Wife Dhanashree Surgery: टीम इंडिया स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों अस्पताल में हैं. हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.

Cricketer Yuzvendra's Wife Surgery: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट वह अक्सर फैंस के साथ शेयर करती हैं. पिछले दिनों जहां वह अपने इंस्टा अकाउंट से सरनेम हटाने की वजह से चर्चा में थीं, वहीं अब वे अपनी सेहत को लेकर खबरों में हैं.
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों अस्पताल में हैं. हाल ही में उनके घुटने की सर्जरी हुई है, जिसकी जानकारी धनश्री (Dhanashree) ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए दी है. बताते चलें कि धनश्री डांस के दौरान गिर गई थीं. तब उनके घुटने में चोट लगी थी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धनश्री का एक लिगामेंट टूट गया था. इस वजह से डॉक्टर ने उनको सर्जरी की सलाह दी थी.
View this post on Instagram
अस्पताल से दिखाई अपनी झलक
धनश्री वर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं, वह हॉस्पिटल के बेड पर बैठी हुई हैं. अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'सर्जरी सफल हुई है. लाइफ में हर एक झटका बेहतरीन वापसी का सेटअप होता है. अब दमदार वापसी होगी, क्योंकि ईश्वर का ही प्लान है. आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद'. तस्वीर पर चहल ने भी कमेंट करते हुए उन्हें जल्द ठीक होने के लिए कहा है और हार्ट इमोजी बनाई है.
चहल संग रिश्ते में खटास की थी चर्चा
पिछले दिनों धनश्री ने अपने नाम के साथ लिखे 'चहल' सरनेम को हटा लिया था. इसी के बाद उन्होंने अपने घुटने में आई चोट की भी जानकारी दी थी. हालांकि, तब दोनों के रिश्तों के बीच कुछ गलत होने की अफवाहें चलने लगी थीं. ऐसे में उन्होंने पोस्ट के जरिए इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा था कि 'जब मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत थी तो लोगों ने ऐसी बातें फैलाना शुरू कर दिया. इसने मुझे काफी दुख पहुंचाया है'.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

