Dhanashree Verma Dance with Cricketer: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं. हालांकि, तलाक की खबरों पर उन्होंने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. धनश्री और युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात डांस के जरिए ही हुई थी. धनश्री युजवेंद्र की डांस टीचर थीं. धनश्री ने ऑनलाइन युजवेंद्र को डांस सिखाया था.
जोस बटलर को धनश्री ने सिखाया था डांस
धनश्री और युजवेंद्र के डांस वीडियोज भी काफी वायरल होते थे. युजवेंद्र के अलावा धनश्री को बाकी क्रिकेटर्स के साथ भी डांस करते हुए देखा गया था. धनश्री का श्रेयस अय्यर के साथ डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसके अलावा विदेशी क्रिकेटर जोस बटलर को भी धनश्री ने डांस सिखाया था. अब उनका वो डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है.
धनश्री ने वो वीडियो खुद शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ये हम हैं. ऑरेंज और पर्पल के बीच पिंक. मेरी ट्राइब, बेस्ट वीडियो. वीडियो में धनश्री जोस बटलर और युजवेंद्र को डांस सिखाती दिख रही हैं. पहले तो युजवेंद्र डांस करते हैं, लेकिन फिर वो साइड में डाकर खड़े हो जाते हैं. वो धनश्री और जोस बटलर को डांस करते हुए देखते हैं. इश दौरान सभी काफी खुश नजर आते हैं. बाद में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल जमीन पर लेट जाते हैं. तीनों एक-दूसरे को गले भी लगाते हैं.
बता दें कि धनश्री और युजवेंद्र ने 2020 में शादी की थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. अब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. तलाक की खबरों पर दोनों ने डायरेक्टली रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन उन्होंने ट्रोल्स की क्लास लगाई है.
ये भी पढ़ें- 'अभी-अभी मैंने दूसरा बच्चा डिलीवर किया', मुस्लिम एक्टर संग शादी के 6 महीने बाद ही Sonakshi Sinha ने चौंकाया