Dhanashree Verma Spotted: युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार स्पॉट हुईं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'बस ना अब'
Dhanashree Verma Spotted: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच जल्द तलाक लेने की अफवाहें बनी हुई हैं. अब इस सब के बीच धनश्री वर्मा को स्पॉट किया गया.
Dhanashree Verma Spotted: डांसर-कोरियोग्राफ धनश्री वर्मा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ हुई है. हालांकि, इन दिनों खबरें हैं कि धनश्री और युजवेंद्र चहल के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं. युजवेंद्र और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया.
धनश्री वर्मा हुईं स्पॉट
युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ की फोटोज भी सोशल मीडिया से हटा दी हैं. अब तलाक की इन अफवाहों के बीच में धनश्री को पहली बार स्पॉट किया गया.
धनश्री ने पैपराजी को देखकर रिक्वेस्ट की कि वो अब और फोटोज न लें. उन्होंने कहा- "बस ना अब''. इस दौरान धनश्री का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला. धनश्री ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट कैरी की हुई थी. उन्होंने हाई हील्स भी पहने हुए थे. धनश्री ने ओपन हेयर और काले चश्मे से लुक कंप्लीट किया.
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 पहुंचे थे युजवेंद्र चहल
बता दें कि धनश्री से पहले युजवेंद्र चहल को बिग बॉस 18 के सेट पर देखा गया था. युजवेंद्र चहल को श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ स्पॉट किया गया था. उन्होंने सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर एंजॉय किया था. इसी के साथ श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कैप्टन भी अनाउंस किया गया था.
धनश्री वर्मा के काम की बात करें तो उन्होंने झलक दिखला जा 11 में एंट्री ली थी. इस शो में धनश्री ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. धनश्री ने अपने डांस से सभी को अपना फैंस बना लिया था. उनको सपोर्ट करने के लिए युजवेंद्र चहल भी शो पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने धनश्री और अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की. युजवेंद्र ने बताया कि वो धनश्री को प्यार से भिंडी कहकर बुलाते हैं.