Dhanashree Verma Spotted: डांसर-कोरियोग्राफ धनश्री वर्मा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ हुई है. हालांकि, इन दिनों खबरें हैं कि धनश्री और युजवेंद्र चहल के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं. युजवेंद्र और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया.


धनश्री वर्मा हुईं स्पॉट


युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ की फोटोज भी सोशल मीडिया से हटा दी हैं. अब तलाक की इन अफवाहों के बीच में धनश्री को पहली बार स्पॉट किया गया.


धनश्री ने पैपराजी को देखकर रिक्वेस्ट की कि वो अब और फोटोज न लें. उन्होंने कहा- "बस ना अब''. इस दौरान धनश्री का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला. धनश्री ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट कैरी की हुई थी. उन्होंने हाई हील्स भी पहने हुए थे. धनश्री ने ओपन हेयर और काले चश्मे से लुक कंप्लीट किया.






बिग बॉस 18 पहुंचे थे युजवेंद्र चहल


बता दें कि धनश्री से पहले युजवेंद्र चहल को बिग बॉस 18 के सेट पर देखा गया था. युजवेंद्र चहल को श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ स्पॉट किया गया था.  उन्होंने सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर एंजॉय किया था. इसी के साथ श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कैप्टन भी अनाउंस किया गया था.  


धनश्री वर्मा के काम की बात करें तो उन्होंने झलक दिखला जा 11 में एंट्री ली थी. इस शो में धनश्री ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. धनश्री ने अपने डांस से सभी को अपना फैंस बना लिया था. उनको सपोर्ट करने के लिए युजवेंद्र चहल भी शो पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने धनश्री और अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की. युजवेंद्र ने बताया कि वो धनश्री को प्यार से भिंडी कहकर बुलाते हैं.  


ये भी पढ़ें- Game Changer Box Office Collection Day 5: 'गेम चेंजर' को मकर संक्रांति की छुट्टी का मिला फायदा, कमाई में आई तेजी, 5वें दिन 100 करोड़ के हुई पार