Dhanashree Verma Troll: धनश्री वर्मा पर भड़के युजवेंद्र चहल के फैंस, रिश्ते में दरार के लिए के लिए ठहराया दोषी, बोले- अनुष्का की तरह बनें
Dhanashree Verma Troll: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते में दरार की खबरें सुर्खियों में बनी हैं. युजवेंद्र चहल के फैंस धनश्री को ट्रोल कर रहे हैं.
Dhanashree Verma Troll: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों जल्द तलाक ले सकते हैं. हालांकि, दोनों ने इन खबरों को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन उनके फैंस इस खबर के बाद काफी उदास और शॉक्ड हैं. युजवेंद्र चहल के फैंस ने धनश्री वर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वो इस शादी टूटने के पीछे धनश्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
धनश्री वर्मा को किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र के फैंस ने धनश्री के खिलाफ कई पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल के लिए ये सेपरेशन अच्छा डिसिजन है. एक फैंस ने धनश्री से कहा कि वो अनुष्का शर्मा से इंस्पिरेशन लें, जिनकी शादी विराट कोहली संग हुई है. एक यूजर ने लिखा- शादी डरावनी होती है. यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- धनश्री और नताशा की दुनिया में अनुष्का और साक्षी बनिए. एक यूजर ने लिखा- मेहनत नहीं...फोकट से मिली शोहरत.
Popular opinion Never marry girls who dance on reels, either you'll become a chhapri or end up divorced #yuzvendrachahal #dhanashreeverma pic.twitter.com/lXwXOzfJQv
— Rocky. (@KohliInspirer) January 4, 2025
This is the lesson for all the men in India: Don't be an emo, overly supportive, submissive husband or boyfriend, Keep a little Manliness and toxicity in you alive or else feminism will eat you.#YuzvendraChahal #dhanashreeverma #Divorce pic.twitter.com/Mv6AKwyjuL
— KOSH GUPTA 🇮🇳 (@koshgupta) January 6, 2025
हालांकि, कुछ यूजर्स ने धनश्री को सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा- कम से कम वो युजवेंद्र के लिए लॉयल थीं. एक यूजर ने लिखा- आपको बहुत नफरत मिलेगी...लेकिन याद रखिए कि आपके प्रसंशक भी बहुत हैं.
बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. दोनों डांस के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट हुए थे. धनश्री युजवेंद्र की डांस टीचर रह चुकी हैं. दोनों के साथ में डांस वीडियोज भी काफी वायरल होते थे.