Dhanshree Targeted Urvashi Rautela: टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. वहीं 23 अक्टूबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मैच होना है. फिलहाल इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रलिया में जमकर प्रैक्टिस सेशन मे बिजी हैं. इन सबके बीच डांसर और क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री ने पोस्ट शेयर कर फैंस कर खबर दे दी है कि वे अपने पति को चियर्स करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम कैप्शन को पढ़कर फैंस को लग रहा है कि उन्होंने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर इनडायरेक्ट वे में निशाना साधा है. बता दें कि उर्वशी रौतेला भी आस्ट्रेलिया में हैं और क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सीक्रेट पोस्ट भी शेयर कर रही हैं.
धनश्री ने अपनी फ्लाइट की तस्वीर शेयर की थी
धनश्री ने अपनी फ्लाइट की एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "मेरा प्यार मुझे सचमुच ऑस्ट्रेलिया ले गया. सचमुच मुझे मेरे प्यार और उनकी टीम के लिए वहां होना चाहिए." इस तस्वीर में धनश्री ने नीकैप पहने हुए नजर आ रही है. दरअसल वह घुटने की सर्जरी से उबर रही है.
युजवेंद्र ने पत्नी धनश्री की पोस्ट पर दो हार्ट वाले इमोजी शेयर करके हुए रिएक्शन दिया है. वहीं एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट किया, "उर्वशी का मजाक उड़ा रही हैं, हम्म." एक अन्य ने लिखा, "योर कैप्शन" एक और ने कमेंट किया है, "दीदी वहां जाकर किसके साथ रील बनाओगी."
उर्वशी ने भी फ्लाइट की तस्वीर शेयर की थी.
बता दें कि उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया से लगातार अपने कई पोस्ट करन को लेकर चर्चा में हैं. उर्वशी की इन पोस्ट से सोशल मीडिया यूजर्स के एक सेक्शन को लगता है कि वे सब ऋषभ पंत के लिए हैं. इस महीने की शुरुआत में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक फ्लाइट सेल्फी शेयर की थी और लिखा था, "मेरे प्यार को फॉलो करते हुए, इसने मुझे ऑस्ट्रेलिया तक पहुंचाया." उन्होंने हैशटैग- लव भी लिखा था. एक्ट्रेस को ऋषभ पंत के फैंस ने काफी ट्रोल भी किया. फैंस ने उर्वशी पर 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप से ऋषभ पंत का 'पीछा' करने का आरोप भी लगाया था.